Stock Market Closing: आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी के दिन भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट पर क्लोजिंग दिखाई है. घरेलू स्टॉक मार्केट लाल निशान में बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें– Car Loan: अगर कर रहे हैं लोन पर कार खरीदने की तैयारी तो तुरंत पढ़ें ये खबर, होगा फयादा ही फायदा
Stock Market Closing Update: आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी के दिन शेयर बाजार की क्लोजिंग गिरावट के साथ हुई है. जैसे ही आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा हुई तुरंत सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी आई, वहीं निफ्टी में भी 16400 के ऊपर के लेवल देखे गए. हालांकि बाजार की क्लोजिंग आते-आते सेंसेक्स और निफ्टी ने सारी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में बंद हुए.
कैसे बंद हुआ बाजार
आज बाजार बंद होते समय बीएसई का सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 54,892 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 60.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 16,356 पर जाकर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें– Multibagger Return: टेंशन फ्री पेंशन प्लान की बेहतरीन निवेश प्लानिंग है NPS, जानें शानदार रिटर्न वाले ये फंड
निफ्टी का क्या रहा हाल
निफ्टी के 50 में से 22 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 28 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 49.85 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 34,946 के लेवल पर बंद हुआ है.