All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Nothing Phone 1: आ रहा है आर-पार दिखने वाला Smartphone, यूनिक डिजाइन के फैन हुए लोग, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Nothing-phone

Nothing phone 1 स्मार्टफोन के बारे में कई सारी अफवाहें उड़ रही हैं, जैसे नथिंग फोन 1 के फीचर्स (Nothing 1 Phone Features) और कीमत को लेकर चर्चा की जारी है. यहां जानें इस फोन के बारे में पूरी डिटेल.

Nothing Phone 1 Launch: आपने बहुत से पॉपुलर ब्रांड के फोन के नाम सुने होंगे या यूज भी किए होंगे, लेकिन क्या आपने निथिंग ब्रांड का नाम पहले कभी सुना है. नथिंग का पहला स्मार्टफोन, नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) जुलाई 12 को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है. डिवाइस की घोषणा ‘रिटर्न टू इंस्टिंक्ट’ इवेंट में की जाएगी, जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए शाम 4 बजे 8:30pm पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हैंडसेट के बारे में कई अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन इसमें एक ट्रांसप्रिंट बैक(Transprint Back) , वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) और एक स्नैपड्रैगन चिपसेट होने की पुष्टि की गई है.

क्यों सबसे यूनिक है ये स्मार्टफोन?

नथिंग फोन (1) 2022 के सबसे चर्चित डिवाइस में से एक है. हाई-एंड फीचर्स में एक फ्रेस यूआई और एक यूनिक ट्रांसप्रिंट डिजाइन के साथ ये हैंडसेट सैमसंग, वनप्लस और श्याओमी के डिवाइस को कड़ी टक्कर दे सकता है. यह भी अफवाह है कि इसे भारत में प्रोड्यूस किया जाएगा और इससे कंपनी को कंपेटिटर रूप से इसकी कीमत तय करने की अनुमति मिलनी चाहिए.

हैंडसेट में ट्रांसप्रिट रियर पैनल:

नथिंग फोन (1) में पतले बेजेल्स, फ्लैट एज और इन-स्क्रीन या साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ एक सेंट्रली-अलाइंड पंच-होल कट-आउट की सुविधा होगी. इसमें एक ट्रांसप्रिट रियर पैनल होगा जो वायरलेस चार्जिंग कॉइल, बैटरी और अन्य डिवाइस के आंतरिक भाग को दिखाएगा. इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) ओएलईडी स्क्रीन 90 हर्ट्ज या इससे अधिक रिफ्रेश रेट के साथ स्पोर्ट कर सकता है.

नथिंग हैंडसेट का कैमरा:

नथिंग फोन (1) को डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो कता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकता है. यह 32MP सेल्फी शूटर को स्पोर्ट कर सकता है.

स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर की मिलेगी पावर:

नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC की सुविधा मिल सकती है, जो कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. हैंडसेट एंड्रॉइड 12-बेस्ड नथिंग ओएस को बूट करेगा. यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,500mAh या 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट शामिल होने की संभावना है.

नथिंग फोन 1 की कीमत:

नथिंग फोन 1 की कीमत का खुलासा 12 जुलाई को इसके लॉन्च के समय किया जाएगा. हालांकि, डिवाइस की कीमत करीब 500 डॉलर करीब 38,800 बताई जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top