All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: अब जानवरों को भी लग सकेगा कोरोना का टीका, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉन्च की वैक्सीन

Animal Vaccine Name: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मुताबिक यह वैक्सीन कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाती है. यह कुत्तों, शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोशों के लिए सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें– Electric Vehicle Insurance: खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो पहले जानें इसके इंश्योरेंस के बारे में, समझें क्या कवर होगा

Corona Vaccine For Animal: देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की दोनों खुराक लगने के बाद तीसरी बूस्टर डोज लग रही है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को जानवरों के लिए देश में कोरोना की पहली स्वदेशी वैक्सीन एनोकोवैक्स लांच की. इसे हरियाणा स्थित आइसीएआर नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विंस (एनआरसी) द्वारा विकसित किया गया है. एनोकोवैक्स जानवरों के लिए एक निष्क्रिय सार्स कोव-2 डेल्टा (कोरोना) की वैक्सीन है.

कुत्तों, शेरों और खरगोशों के लिए सुरक्षित 
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के मुताबिक यह वैक्सीन कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाती है. यह कुत्तों, शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोशों के लिए सुरक्षित है. इसके साथ ही मंत्री नरेंद्र तोमर ने कुत्ते में सार्स कोव-2 के खिलाफ एंटीबाडी का पता लगाने के लिए कैन-कोव-2 एलिसा किट भी लांच किया. यह विशिष्ट न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन आधारित अप्रत्यक्ष एलिसा किट है. यह किट भारत में बनाई गई है और इसके लिए एक पेटेंट दायर किया गया है. मंत्री ने इक्वाइन डीएनए पेरेंटेज टेस्टिंग किट भी लांच की, जो घोड़ों के बीच पेरेंटेज विश्लेषण के लिए एक शक्तिशाली जीनोमिक तकनीक है.

यह भी पढ़ें Indian Railways: अब लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे जनरल टिकट की बुकिंग, इस दिन से शुरू होने जा रही है सुविधा

यह एक बड़ी उपलब्धि है- तोमर
जानवरों के लिए विकसित कोरोना वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट को वर्चुअल तरीके से लांच करने के बाद तोमर ने कहा, विज्ञानियों के अथक योगदान के कारण देश वैक्सीन के आयात करने के बजाय अपने स्वयं के टीके विकसित करने में आत्मनिर्भर है. यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top