ऑल-न्यू वोक्सवैगन वर्टस को डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन ट्रिम्स में पेश किया गया है. इसमें 6 वेरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं. इसकी कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू होती है और एक्स-शोरूम 17.91 लाख रुपये तक जाती है.
नई दिल्ली. वोक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में देश में बिल्कुल नई वर्टस मिड-साइज सेडान लॉन्च की है. अब, कंपनी ने अपने आधिकारिक माइलेज के आंकड़ों का भी खुलासा किया है. नई फॉक्सवैगन वर्टस का 19.40 kmpl तक का माइलेज देने का दावा किया गया है.
ऑल-न्यू वोक्सवैगन वर्टस को डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन ट्रिम्स में पेश किया गया है. इसमें 6 वेरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं. इसकी कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू होती है और एक्स-शोरूम 17.91 लाख रुपये तक जाती है. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी. इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना से होगा.
दो इंजन का मिलता है ऑप्शन
फॉक्सवैगन वर्टस को दो इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया है. पहला 1.0-लीटर TSI है, जो 113 bhp की पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इसमें दूसरा 1.5-लीटर TSI इंजन मिलता है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को केवल 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा गया है.
ये सभी मॉडलों के माइलेज
वोक्सवैगन वर्टस का 1.0-लीटर टीएसआई इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ 19.40 किमी/लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. 6-स्पीड एटी के साथ 1.0-लीटर टीएसआई और 7-स्पीड डीएसजी के साथ 1.5-लीटर टीएसआई के लिए एआरएआई ईंधन दक्षता के आंकड़े 18.12 किमी/लीटर और 18.67 किमी/लीटर पर रेट किए गए हैं.
बेहद लग्जरी है कार का इंटीरियर
वर्टस के अंदर एक 10-इंच टचस्क्रीन यूनिट है, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, आठ-स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और बहुत कुछ जैसे अन्य फीचर मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, और बहुत कुछ द्वारा हाइलाइट किया गया है. सेडान भी काफी आरामदायक है और इसमें पीछे के यात्रियों के लिए काफी जगह है. इसका बूट स्पेस 521 लीटर है, जो इस सेगमेंट में आने वाली कारों में सबसे ज्यादा है.