Bank Holidays in June 2022: 14 और 15 जून को लगातार 2 दिन कई शहरों में बैंक बंद हैं. तो आप भी घर से निकलने से पहले बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.
Bank Holidays: अगर आपका कल या फिर परसों यानी 14 और 15 जून को बैंक जाने का प्लान है तो यह खबर आपके काम की है. जून महीने में वैसे तो 12 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं, लेकिन 14 और 15 जून को लगातार 2 दिन कई शहरों में बैंक बंद हैं. तो आप भी घर से निकलने से पहले बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. आरबीआई (RBI) की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है.
ये भी पढ़ें– Railway Update: आज ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें! रेलवे ने कैंसिल कर दी 143 ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
14 जून 2022 – पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून 2022 – राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है, जिसकी वजह से ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में बैंक हॉलिडे रहेगा.
आगे भी कई दिन रहेगी छुट्टी-
19 जून 2022 : रविवार
22 जून 2022 – खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा बैंक हॉलिडे
25 जून 2022 : चौथा शनिवार
26 जून 2022 : रविवार
30 जून 2022 – रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा बैंक हॉलिडे
आरबीआई जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक की छुट्टियों लिस्ट जारी कर देता है. आरबीआई साल की शुरुआत में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से है तो आप अपने शहर की छुट्टियों को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Card: रिश्तेदार की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का रखें ख्याल, वरना हो सकता हैं फ्रॉड
चेक करें ऑफिशियल लिंक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.