All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

बचेगा पेट्रोल का पैसा, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आ रही हैं एक से बढ़कर एक धांसू CNG कार

महंगाई से लोग काफी प्रभावित होते हैं और इसका सीधा असर लोगों के परिवार और उनके खर्च पर पड़ता है. पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों को कुछ साल पहले के मुकाबले अब लगभग दोगुना पैसा खर्च करना पड़ रहा है..इससे बचाव के लिए…

महंगे पेट्रोल-डीजल के चलते लोग ईंधन से देशभर के लोग परेशान हैं लेकिन उनकी मजबूरी ये है कि उनके पास इसका कोई ठोस विकल्प नहीं है. CNG एक विकल्प है लेकिन इसकी उपलब्धता पेट्रोल-डीजल की तरह जगह-जगह नहीं है. कई बड़े शहरों में भी अभी CNG ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं है. अब कार निर्माता कंपनियां भी धीरे-धीरे डीजल मॉडल कम कर रही हैं. मारुति जैसी कुछ कंपनियों ने तो डीजल कार बनाना ही बंद कर दिया. अब डीजल की जगह वो अपने अधिकतर मॉडलों को CNG के साथ पेश कर रही हैं. इसके अलावा भी कई कंपनियां CNG कार लॉन्च करने पर काफी ध्यान दे रही है. फिलहाल मारुति और हुंडई की कई कारें CNG ऑप्शन के साथ मार्केट में दबदबा बनाए हुए हैं. अब टाटा और किआ जैसी कुछ अन्य कंपनियां भी CNG ऑप्शन के साथ कार लॉन्च करने पर विचार कर रही हैं. ऐसे में यदि आप भी कोई CNG कार खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार भी कर सकते हैं. क्योंकि कई नई कारें CNG ऑप्शन के साथ आने वाली हैं और जब ये अब लॉन्च होंगी तो इनमें आपको लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे.

Maruti Baleno CNG

मारुति सुजुकी को बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी, सेडान, MPV कई सेगमेंट में नई कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. मारुति भी अपनी कम होती पकड़ को मजबूत बनाने के लिए नई प्लानिंग पर काम कर रही है. मारुति जल्द ही बलेनो का CNG वेरिएंट पेश करने वाली है. इसकी टेस्टिंग हो रही है और टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा जा चुका है. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. 

Maruti Brezza CNG

मारुति सुजुकी ब्रेजा का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद कंपनी इसका CNG मॉडल भी पेश कर सकती है. जब मारुति अपनी प्रीमियम कैटेगरी वाली MPV का CNG मॉडल पेश कर चुकी है तो ब्रेजा को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है. 

Tata Nexon CNG

टाटा प्रदर्शन फिलहाल तो काफी शानदार है लेकिन यदि लोगों को सीएनजी में फायदा दिखा तो लोग कब दूसरी कंपनी की तरफ शिफ्ट कर जाएं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में टाटा अपनी बनी बनाई मार्केट और बढ़ रहे ग्राहकों को निराश तो बिल्कुल ही नहीं करना चाहेगी. टाटा की नेक्सन (Tata Nexon) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नेक्सन का CNG मॉडल लाने पर काम कर रही है. टाटा नेक्सन CNG कार 25 किलोग्राम के करीब का माइलेज दे सकती है.

Tata Punch CNG

टाटा की पंच (Tata Punch) माइक्रो SUV सेगमेंट की बेहतरीन कार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसका CNG वर्जन लाने की तैयारी में है. टाटा पंच CNG को इसी साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.

Kia Seltos CNG

जानकारी के मुताबिक किआ भी CNG सेगमेंट के ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की तैयारी में है. ऐसे में किआ अपनी फेमस कार सेल्टॉस का CNG वर्जन पेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. सेल्टॉस को 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top