All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Jobs In Railways: रेलवे में छिड़ेगा सबसे बड़ा भर्ती अभियान, एक वर्ष में करीब 1.5 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी

Indian Railways: रेलवे ने 2014-15 से लेकर 2021-22 के बीच 3,49,422 लोगों को सरकारी नौकरी दी है जो औसतन सलाना 43,679 बनता है. अब रेलवे 2022-23 में 1,48,463 लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है.

Jobs In Railways: रेलवे ( Railways) अगले एक सालों में 1,48,463 लोगों को सरकारी नौकरी ( Government Job) देगा. रेलवे में अगले एक वर्ष में सबसे बड़ा भर्ती अभियान देखने को मिलेगा. इससे पहले पिछले 8 सालों में रेलवे ने औसतन केवल 43,678 लोगों को नियुक्त किया था. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi)  ने खुद सभी विभागों ( Departments) और मंत्रालयों ( Ministries) में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस (Human Resources Status) की समीक्षा की है जिसके बाद उन्होंने सभी विभागों और मंत्रालयों से अगले एक साल में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी  ( Government Job) देने का आदेश जारी किया है जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ( Prime Minister Office) ने ट्वीट कर दी थी.   

ये भी पढ़ेंGold Silver Price: सोना आज फिर हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स

25.75 फीसदी पद हैं खाली 
पे एंड अलाउंस ( Pay & Allowance) पर डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ( Department Of Expenditure) ने अपने सलाना रिपोर्ट में कहा है कि 1 मार्च 2020 तक कुल 31.91 लाख सरकारी कर्मचारी ( Government Employees) कार्यरत हैं जबकि मंजूर पदों ( Sactioned Posts) की संख्या 40.78 लाख है. यानि 25.75 फीसदी पद मौजूदा समय में खाली पड़े हैं. इनमें से 92 फीसदी पद रेलवे, डिफेंस(सिविल), गृह मंत्रालय,  डाक और रेवेन्यू विभाग में आते हैं. मौजूदा समय में केंद्र शाषित प्रदेशों को छोड़ 31.33 लाख पदों में रेलवे की हिस्सेदारी 40.55 फीसदी है. 

रेलवे ने सलाना औसतन 43,678 नौकरी दी
रेलवे ने 2014-15 से लेकर 2021-22 के बीच 3,49,422 लोगों को सरकारी नौकरी दी है जो औसतन सलाना 43,679 बनता है. अब रेलवे 2022-23 में 1,48,463 लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है. रेलवे ने बीचे 6 सालों में प्रस्तावित 81,00 पदों में 72,000 पदों को खत्म कर दिया है. इनमें से ज्यादा पद सी और डी कैटगरी के पोस्ट के लिए है. टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के कारण इन पदों को खत्म किया गया है.  

ये भी पढ़ें Delhi Traffic Updates: दिल्ली में आज भी बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की अहम एडवाइजरी

केंद्र सरकार के 8,72,243 पद हैं खाली 
सरकार ने डेढ़ सालों में 10 लाख नई भर्ती करने का फैसला किया है. लेकिन आपको बता दें, केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों में 8.72 लाख पद खाली पड़े हैं. कार्मिक मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकार की तरफ से संसद में ये इसी वर्ष 3 फरवरी को राज्यसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक एक मार्च 2018 तक केंद्र सरकार के विभागों मंत्रालयों में कुल 6,83,823 पद खाली पड़े थे. एक मार्च 2019 तक सरकार के 9,19,153 पद खाली पड़े थे और एक मार्च 2020 तक 8,72,243 सरकारी मंत्रालयों और विभागों में पद खाली पड़े थे. मुख्य तौर पर तीन भर्ती करने वाली एजेंसियां स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन SSC), यूपीएससी (UPSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) भर्तियां करती है और वैकेंसी निकालती हैं. इन तीन एजेंसियों ने पिछले तीन सालों 2018-19 में 38,827, 2019-20 में 1,48,377 और 2020-21 में 78,264 लोगों की नियुक्ति की है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top