All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

वॉट्सऐप पर पेमेंट करने के लिए कैसे जोड़ें बैंक अकाउंट, चैट्स से पैसा भेजना का तरीका

वॉट्सऐप पर पेमेंट भेजने और प्राप्त करना शुरू हो चुका है. कई लोगों ने इसे शुरू भी कर लिया है. यदि आपको बैंक अकाउंट जोड़ने और हटाने का तरीका नहीं मालूम तो परेशान न हों. हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.

नई दिल्ली. वॉट्सऐप लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा तो पहले ही बन चुका है, अब यह धीरे-धीरे कई सारी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश भी कर रहा है. इस मैसेजिंग ऐप ने अब अपने यूजर्स के लिए पेमेंट ऑप्शन भी रोलआउट कर दिए हैं. अब आप वॉट्सऐप पे (WhatsApp Pay) के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

अभी तक लोग पैसों के लिए वॉट्सऐप करते थे और पैसे मांगते थे. फिर उन्हें किसी दूसरी ऐप से पैसा प्राप्त करना है भेजना पड़ता था. भेजने या प्राप्त करने के बाद वॉट्सऐप पर ही कन्फर्मेशन भी लेते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप ने लोगों की इसी समस्या को हल करने के लिए अपना पेमेंट ऑप्शन लॉन्च किया. ताकि लोग वॉट्सऐप पर ही पेमेंट भेज और प्राप्त कर सकें.

ये भी पढ़ेंकाम की बात: घर बैठे रिन्यू करा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, देखें कैसे करना होगा अप्लाई?

यदि आप वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. यह इतना ही आसान है, जितना कि मैसेज भेजना और प्राप्त करना. हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि आखिर कैसे पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वॉट्सऐप पे में बैंक अकाउंट जोड़ने का तरीका

  • वॉट्सऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं.
  • अब पेमेंट सेक्शन में जाएं और Add Payment Method ऑप्शन पर टैप करें. फिर कन्टीन्यू करें.
  • अब Accept बटन को टैप करें और फिर वॉट्सऐप पे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स को स्वीकार करने के लिए पर Continue टैप करें.
  • अब आपको बैंक्स की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें कि आप वॉट्सऐप पे पर लिंक कर सकते हैं.
  • इस लिस्ट में से अपने बैंक का नाम पिक करें और फिर Verify via SMS पर टैप करें.
  • अब आपके फोन पर वेरिफिकेशन कोड के साथ एक प्री-फिल्ड SMS खुलेगा. मैसेज भेजने के लिए Send पर टैप करें और अकाउंट वेरिफाई करें.
  • इसके बाद, अब अपना वो बैंक अकाउंट चुनें, जिस पर आप पैसा प्राप्त करना चाहते हैं या भेजना चाहते हैं.
    अब Send a Payment पर टैप करें और हो गया.

ये भी पढ़ेंBank Holiday : जून में अभी 5 दिन और बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच में जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

चैट से वॉट्सऐप पे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें

  • वॉटसऐप खोलें और जिस व्यक्ति को आप पैसा भेजना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करें.
  • अब Payment आइकन पर टैप करें.
  • अब जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं, उसे दर्ज करें.
  • अब पहले Next पर टैप करें और फिर Get Started पर.
  • अब Accept बटन पर टैप करें और फिर कंपनी की टर्म्स ऑफ सर्विस को स्वीकार करने हेतु Continue पर टैप करें.
  • अब आप बैंकों की लिस्ट में से उस बैंक के नाम पर टैप करें, जिसे आप वॉट्सऐप पे से जोड़ना चाहते हैं. इसके बाद Verify via SMS पर टैप करें.
  • अब आपके फोन पर वेरिफिकेशन कोड के साथ एक प्री-फिल्ड SMS खुलेगा. मैसेज भेजने के लिए Send पर टैप करें और अकाउंट वेरिफाई करें.
  • इसके बाद, अब अपना वो बैंक अकाउंट चुनें, जिस पर आप पैसा प्राप्त करना चाहते हैं या भेजना चाहते हैं.
  • अब अपने डेबिट कार्ड की डिटेल वेरिफाई करें और पेमेंट मैसेज पर लौटने के लिए Next पर टैप करें.

WhatsApp Pay से बैंक अकाउंट कैसे हटाएं

  • अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें.
  • सेटिंग्स सेक्शन में जाएं और फिर पेमेंट्स ओपन करें.
  • अब जो अकाउंट आप हटाना चाहते हैं, उस पर टैक करें.
  • अब रिमूव बैंक अकाउंट करके आप WhatsApp Pay से अकाउंट को हटा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top