All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Father’s Day special : इस बार पापा को कपड़े नहीं गिफ्ट में दें वित्‍तीय सुरक्षा, कुछ बेहतरीन फाइनेंशियल गिफ्ट आइडियाज

फादर्स डे (Father’s Day ) पर आपको अपने पिता को ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जिससे उन्‍हें वित्तीय सुरक्षा और मानसिक सुकून मिले. अगर आप हेल्‍थ इंश्‍योरेंस जैसा वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा करने वाला कोई उपहार देते हैं तो यह उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट होगा.

नई दिल्‍ली. दुनियाभर में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस वर्ष फादर्स डे 19 जून को है. इस खास दिन को और भी स्‍पेशल बनाने के लिए हर कोई अपने पिता को गिफ्ट में कपड़े , किताबें, परफ्यूम या फिर रोजमर्रा के काम आने वाली ऐसी ही कोई अन्‍य चीज देते हैं. लेकिन, अगर आप इस बार अपने पापा को कुछ स्‍पेशल उपहार देना चाहते है तो वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा करने वाला कोई फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today : सोने के भाव में गिरावट फिर भी 51 हजार के करीब बिक रहा 10 ग्राम गोल्‍ड, आज कितना है चांदी का रेट?

आप इस फादर्स डे अपने पिता को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, म्‍यूचुअल फंड में अपनी तरफ से निवेश और किसी वित्‍तीय सलाहकार की सेवाएं उपलब्‍ध कराने जैसे गिफ्ट दे सकते हैं जिनसे उन्‍हें वित्तीय सुरक्षा और मानसिक सुकून मिले. ये उनके लिए निश्चित ही एक शानदार सरप्राइज गिफ्ट होगा. एक ऐसा गिफ्ट जो उन्‍हें वित्‍तीय तौर पर मजबूत तो बनाएगा साथ ही उनकी कई टेंशन भी दूर करेगा.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस

मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस फादर डे पर तोहफे में देना एक बेहतरीन आइडिया है. बीमारी कब किसी को घेर ले पता नहीं चलता. आजकल इलाज पर बहुत खर्च होता है. इसलिए अगर आपके पापा का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस नहीं हैं तो उन्‍हें गिफ्ट में स्‍वास्‍थ्‍य बीमा का उपहार दें. अगर उन्‍होंने पहले इसे ले रखा है तो आप इसमें टॉप-अप करा सकते हैं, जिससे इलाज के खर्च की सीमा बढ़ जाए.

वित्‍तीय सलाहकार की सेवा

इस फादर्स डे आप गिफ्ट में अपने पापा को किसी बढिया फाइनेंशियल प्‍लानर की सेवा भी दे सकते हैं. वित्‍तीय सलाहकार आपके पिता की जरूरतों के मुताबिक उनके लिए फाइनेंशियल प्‍लानिंग कर सकता है. वह निवेश के बेहतरीन तरीके बता सकता है. उन्‍हें बेहतर तरीके से अपना बजट बनाने में मदद कर सकता है.

वित्‍तीय जानकारी बढ़ाने वाली किताबें

आप अपने पिता को इस फादर्स डे पर पर्सनल फाइनेंस से संबंधित किताबें या फिर इससे संबंधित ब्‍लॉग या वेबसाइट का सब्‍सक्रिप्‍शन भी गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनका वित्‍तीय ज्ञान बढ़ेगा और वे अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग सही तरीके से कर पाएंगे. आजकल बहुत सी वेबसाइट्स फाइनेंशियल लिटरेसी पर ध्‍यारन केंद्रिंत कर रही हैं. वे नए इनवेस्‍टमेंट ट्रेंड्स और किसी जगह निवेश के फायदे और नुकसान के बारे मे बताती हैं.

ये भी पढ़ें–-दिल्लीवासियों को बिजली बिल पर सब्सिडी लेने के लिए अब भरना होगा फॉर्म, 1 अक्टूबर से शुरू होगा नया सिस्टम

गिफ्ट में दें इनवेस्‍टमेंट

आप अपने पिता की ओर से इस फादर्स से निवेश भी कर सकते हैं. आप उनको शेयर खरीदकर दे सकते हैं या फिर म्‍यूचुअल फंड में सिप शुरू कर सकते हैं. ऐसा आप 500 रुपये महीना से भी शुरू कर सकते हैं. आप अपने पिता के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट भी करा सकते हैं. अगर आप ये गिफ्ट देते हैं तो समय के साथ ही उनके पास एक अच्‍छा-खासा फंड जमा हो जाएगा, जो भविष्‍य में उनके लिए बहुत काम आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top