kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत अपनी हर बात बेबाकी से रखती हैं. फिर वो किसी को अच्छी लगे या बुरी.
kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत अपनी हर बात बेबाकी से रखती हैं. फिर वो किसी को अच्छी लगे या बुरी. उन्हें जो कहना है वो कह देती हैं. डायरेक्टर्स का भी कंगना पर आरोप है कि वो उनके काम में भी बहुत इंटरफेयर करती हैं. निर्देशक केतन मेहता ने भी कंगना पर आरोप लगाया कि एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म मणिकर्णिका का स्क्रिप्ट चुराई है. एक इंटरव्यू में कंगना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि लक्ष्मीबाई एक कॉमन टॉपिक है इसपर कोई भी फिल्म बना सकता है. केतन मेहता ने कहा कि कंगना के साथ मैंने डिस्कस किया. उनको लेकर ये फिल्म बनानी थी. पहले कंगना ने कहा कि स्क्रिप्ट मैं साथ में लिखूंगी. फिर कहा कि मैं को-डायरेक्टर भी बनूंगी.
कंगना ने कहा- मैं बताऊं कुछ. फिर वो हर्ट हो जाएंगे. केतन मेरे पास एक स्क्रिप्ट लेकर आए. मैं उनको कहा- मैं अपनी मां की कसम खाकर कहती हूं. मैंने कहा- इससे बकवास स्क्रिप्ट मैंने जिंदगी में नहीं सुनी है. तो उन्होंने कहा कंगना ये मैंने 10 साल पहले लिखी थी. हम इसमें अब चेंजिस करेंगे.
मैंने कहा पहले स्क्रिप्ट पर काम होना चाहिए. अगर कुछ ठीकठाक निकल कर आता है तो फिर देखेंगे. ये जो कहानी आप मेरे पास लाएं हैं. इसपर तो फिल्म आप क्या, किसी को भी नहीं बनानी चाहिए.
बता दें, कंगना ने 2006 की थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की. ‘गैंगस्टर’ फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था, फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें बॉलीवुड में मीना कुमारी की तरह ट्रेजडी क्वीन कहा जाने लगा था.