All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC New Jeevan Mangal Plan: कमाल की है एलआईसी की ये पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलता है पूरा पैसा वापस

LIC New Jeevan Mangal Plan: एक माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है. यहां निवेशकों को मेच्योरिटी के साथ ही डेथ बेनिफिट भी मिलता है. इस बीमा के तहत रेगुलर प्रीमियम प्लान लेने पर बीमाधारक की अचानक मृत्यु हो जाने पर परिवार को 7 गुना तक या दिए गए प्रीमियम के 105% तक की रकम मिलती है.

LIC New Jeevan Mangal Plan: बीमा पॉलिसी लेने के लिए सरकारी क्षेत्र की कंपनी एलआईसी में निवेश करना शुर्क्षित माना जाता है. एलआईसी पॉलिसी में सुरक्षित निवेश के साथ-साथ बेहतर रिटर्न भी मिलता है. LIC की पॉलिसी न्यू जीवन मंगल पॉलिसी एक ऐसा प्लान है, जिसके तहत निवेशक एकमुश्त या फिर किश्तों में प्रीमियम भर सकते हैं. इस प्लान के तहत निवेशकों को मैच्योरीटी पर प्रीमियम वापस मिलता है, साथ ही साथ इन बिल्ट एक्सीडेंटल बेनिफिट भी मिलता है.  यहां एक्सीडेंट के मामले में डबल रिस्क कवर दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंLIC Dhan Sanchay Policy: एलआईसी ने लॉन्च की गजब की पॉलिसी, बेनिफिट्स देख तुरंत करेंगे निवेश, जानिए डिटेल्स

क्या है पॉलिसी के लिए उम्र की सीमा 


LIC की न्यू जीवन मंगल पॉलिसी में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 55 साल है. यह पॉलिसी 65 साल की उम्र में मैच्योर हो जाती है. साथ ही पॉलिसीहोल्डर को यहां कम से कम 10 हजार रुपए और अधिकतम 50 हजार रुपए तक का सम एश्योर्ड मिलता है. अगर आप रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी का चुनाव करते हैं तो आपको 10 साल के लिए 20 हजार सम एश्योर्ड पॉलिसी लेने पर सालाना प्रीमियम 1,191 रूपए चुकाना होगा. 

ये भी पढ़ेंकाम की बात : सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट से संवारे बेटी का भविष्य, टैक्स बेनिफिट भी पाएं

पॉलिसी पर कितना कवर 

रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके परिवार को 7 गुना तक या दी गए प्रीमियम के 105% तक की राशि मिलती है. वहीं सिंगल प्रीमियम पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद यह राशि प्रीमियम के 125% तक मिलती है.

टैक्स में भी मिलता है लाभ 


इस पॉलिसी के तहत आपको इनकम टैक्स में सेक्शन 80C के तहत छूट का लाभ मिलता है. वहीं मैच्योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top