मैक्ग्रा ने कोहली के ब्रेक लेने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि इससे उन्हें बहुत फायदा होगा. मैक्ग्रा ने कहा कोहली अपना गेम अच्छी तरह समझते हैं और जानते हैं कि फॉर्म में कैसे वापस आना है. मैक्गा ने कहा कि क्रिकेट ‘कॉन्फिडेंस’ का खेल है और कोहली एक कॉन्फिडेंट खिलाड़ी हैं. जब वो लय में होते हैं तो लगातार रन बनाते हैं.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को सबसे महान तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. रिटायरमेंट के बाद भी मैक्ग्रा क्रिकेट से दूर नहीं हैं और भारत में युवाओं को गेंदबाजी के गुर सिखा रहे हैं. वर्तमान में मैक्ग्रा MRF पेस फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं. मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में बात की और बताया विराट कोहली का रोल भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.
‘ब्रेक लेने से होगा फायदा’
मैक्ग्रा ने कोहली के ब्रेक लेने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि इससे उन्हें बहुत फायदा होगा. मैक्ग्रा ने कहा कोहली अपना गेम अच्छी तरह समझते हैं और जानते हैं कि फॉर्म में कैसे वापस आना है. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान मैक्गा ने कहा कि क्रिकेट ‘कॉन्फिडेंस’ का खेल है और कोहली एक कॉन्फिडेंट खिलाड़ी हैं. जब वो लय में होते हैं तो एक के बाद एक रन बनाते हैं. अभी चीजें उनके लिए सही नहीं जा रही हैं ऐसे में यह (क्रिकेट) मुश्किल जगह है. ब्रेक लेना उनके लिए अच्छा है. मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह कैसे वापसी करते हैं. वर्ल्ड कप आने वाला है और भारत को अच्छा करने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होगी.’
उन्होंने उमरान मलिक पर भी बात की और कहा कि तेज गति से गेंदबाजी करना बेहद खास होता है और अगर स्पीड के साथ नियंत्रण और स्थिरता आ जाए तो ऐसे में गेंदबाज बहुत खतरनाक हो जाता है. उमरान के टेस्ट में खेलने पर मैक्ग्रा ने कहा कि अभी उनके पास वक्त है और पहले उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि अभी वे उमरान से मिले नहीं हैं और एक व्यक्ति के तौर पर वे कैसे हैं यह उन्हें नहीं पता. मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं और उन्हें गति से ज्यादा नियंत्रित और सटीक गेंदबाजी के लिए जाना जाता था.