सोने और चांदी की कीमतों में आज सुबह लगातार चौथे सत्र में गिरावट दिखी. ग्लोबल मार्केट में आई नरमी का असर भारतीय वायदा बाजार पर भी दिखा और सोने की कीमत घट गई. चांदी में भी नरमी देखी जा रही है जो आज वायदा बाजार में 60,500 रुपये से नीचे बिकी.
नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में नरमी की वजह से बुधवार सुबह लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई. भारतीय बाजार में सोने की वायदा कीमत आज सुबह करीब 0.3 फीसदी कम हो गई. पिछले चार दिनों में सोने का भाव 500 रुपये नीचे आया है.
ये भी पढ़ें– Pensioner’s Portal: पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले! सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सभी को होगा बंपर फायदा
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव गिरकर 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसमें आज 0.3 फीसदी की नरमी देखी गई. सोने की कीमतों में यह लगातार चौथे सत्र में गिरावट है और इस दौरान पीली धातु की कीमत करीब 500 रुपये घट गई है.
चांदी में भी दिखी गिरावट
सोने की तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है और आज सुबह एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 1.3 फीसदी गिरकर 60,494 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों मे गिरावट आई और आज सुबह अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्य 0.3 फीसदी गिरकर 1,827.03 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. सोने की कीमत में यह गिरावट डॉलर की मजबूती की वजह से आई है, जो अभी 20 साल की ऊंचाई पर है. अगर आने वाले समय में डॉलर की कीमतों में नरमी आती है तो सोना दोबारा महंगा हो जाएगा.
ग्लोबल मार्केट में चांदी के हाजिर मूल्य में भी नरमी दिखी और आज सुबह यह 1 फीसदी गिरकर 21.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोने-चांदी के अलावा अन्य कीमती धातुओं में भी गिरावट दिख रही है. ग्लोबल मार्केट में प्लेटिनम का हाजिर भाव 0.7 फीसदी गिरकर 930.91 डॉलर और पैलेडियम की कीमत 0.8 फीसदी गिरकर 1,862.40 डॉलर पर आ गई.
अभी सोने में बनी रहेगी नरमी
एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में असामान्य उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जो आगे भी कुछ समय तक जारी रहने का अनुमान है. ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती और महंगाई के दबाव से सोने की कीमतों में ज्यादा गिरावट तो नहीं आएगी लेकिन फेड रिजर्व ने आगे भी ब्याज दरें बढ़ाई तो डॉलर को सहारा मिलेगा और सोने की कीमत एक बार फिर नीचे जा सकती है.
ये भी पढ़ें:-Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, आपके फायदे के लिए देशभर में लागू हुई यह सुविधा
ग्लोबल मार्केट के तमाम कारणों के बावजूद भारतीय बाजार में सोने की कीमत 50 हजार के ऊपर ही बनी रहेगी. एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक सोने का वायदा भाव 50,440–50,110 रुपये के बीच कारोबार करेगा, जो अधिकतम 50,980–51,240 तक जा सकता है. इसी तरह, चांदी का भी निचला स्तर 60,420-59,550 रुपये तक होगा जबकि यह अधिकतम 61,580–61,910 रुपये तक जा सकती है.