Bank Strike Called Off: आईबीए 1 जुलाई से बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हो गया है. बैंक यूनियनों ने 27 जून की हड़ताल टाल दी है. इस महीने की शुरुआत में बैंक कर्मचारी संघों की ओर से 27 जून को हड़ताल पर जाने की धमकी दी गई थी. 25 जून को चौथा शनिवार और 26 जून को रविवार होने के कारण यह कहा जा रहा था कि बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे.
Bank Strike Call Off: अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक शीर्ष नेता ने कहा कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 27 जून की हड़ताल को टाल दिया है. यूएफबीयू कई बैंक यूनियनों की एक संस्था है. एआईबीईए के महासचिव, सी.एच. वेंकटचलम ने कहा, “इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने यूएफबीयू को सूचित किया है कि उसने 1 जुलाई, 2022 को मुंबई में सभी शेष मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है.”
ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! IRCTC ने बदल दिया टिकट बुकिंग का नियम, आपका जानना है जरूरी
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से शुरू हुई वार्ता को देखते हुए 27 जून को प्रस्तावित अखिल भारतीय हड़ताल को टाल दिया गया है. वेंकटचलम ने कहा, “शेष मुद्दे बैंकरों के लिए पांच दिवसीय सप्ताह, शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारियों के लिए वाहन भत्ते में वृद्धि, शाखाओं में एक समान बैंकिंग घंटे, चिकित्सा बीमा और कर्मचारी कल्याण योजनाओं में सुधार, पूर्व सैनिकों के कर्मचारियों को फिट करने, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को, पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य में विशेष भत्ता, पेंशन नियमों में सुधार के रूप में दिए गए हैं.”
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में बैंक कर्मचारी संघों की ओर से 27 जून को हड़ताल पर जाने की धमकी दी गई थी. 25 जून को चौथा शनिवार और 26 जून को रविवार होने के कारण यह कहा जा रहा था कि बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे.
ऐसे में कहा जा रहा था कि लगातार तीन दिन बैंक का कामकाज नहीं होगा. कई रिपोर्ट्स में बैंक ग्राहकों को अभी से बैंकिंग संबंधी कार्यों की योजना बनाने के लिए कहा गया था. लेकिन अब यह नया अपडेट आया है.
पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग
नए अपडेट के मुताबिक बैंक यूनियनों ने 27 जून को होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया है. इस हड़ताल में 7 लाख बैंक कर्मचारियों के शामिल होने की बात कही गई थी. इस हड़ताल का उद्देश्य सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संशोधन करना, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को समाप्त करना और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना है.
ये भी पढ़ें– देश में कब तक चलने लगेगी बुलेट ट्रेन? केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई तारीख
9 बैंक यूनियनों में शामिल होने की योजना
संगठनों ने यह फैसला इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) की मांगों पर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताने के बाद लिया है. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC), अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (IBEA) और बैंक कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन (NOBW) सहित नौ बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने पेंशन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की और एक सप्ताह में पांच कार्य दिवस की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी.