All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock To Buy: 1 रुपये का ये जादुई शेयर पहुंचा 2100 के पार, खरीदने के लिए मची होड़, 1 लाख को बनाया 21 करोड़

Stocks to buy

Stock To Buy: बिकवाली के दौर में भी शेयर बाजार के कुछ शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. ऐसे ही एक शेयर के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों पर धन की बरसात कर दी है. महज कुछ सालों में ही यह शेयर 1 रुपये से बढ़कर 2100 रुपये के पार पहुंच गया है और कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 200000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है.

Stock To Buy: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए धैर्य बहुत जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं या फिर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, इस समय बाजार की हालत अच्छी नहीं है, लेकिन इस माहौल में भी कुछ शेयर्स जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं, जो अब भी धन की बरसात कर रहा है. इस शेयर ने महज कुछ साल में ही 200000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है.

1 रुपये का जादुई शेयर 

यह खास कंपनी है- बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो टायर बनाती है. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) की मार्केट में पकड़ अच्छी है और इसने महज कुछ साल में ही 1 रुपये से बढ़कर 2100 रुपये तक का सफर तय कर लिया है. आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2724.40 रुपये है, और 52 हफ्ते का लो-लेवल 1681.95 रुपये है.

1 लाख के बन गए 21 करोड़ से ज्यादा 

गौरतलब है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर 7 जून 2002 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 रुपये के स्तर पर थे, जबकि अंतिम ट्रेडिंग डे यानी 24 जून 2022 को बीएसई में 2131 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. इस शेयर ने इस पीरियड में निवेशकों को 200000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है. इस हिसाब से अगर किसी ने 7 जून 2002 को बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 21.31 करोड़ रुपये होता. 

जानिए शेयर का इतिहास 

इस शेयर ने महज 10 साल में निवेशकों के पैसे को 17 गुना से भी ज्यादा कर दिया है. 10 साल पहले अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 17.11 लाख रुपये होता. वहीं, पिछले 5 साल में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 157 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top