डीटीएच सर्विस देने वाली कंपनी Dish TV के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, Dish TV के बोर्ड की वजह से जवाहर गोयल की प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर दोबारा नियुक्ति नहीं हुई है।
Dish TV की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में कुल 78.94 फीसदी मत जवाहर गोयल को एमडी के पद पर दोबारा नियुक्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ पड़े। वहीं, नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव के पक्ष में महज 21.05 फीसदी मत ही पड़े। ईजीएम के मत परिणामों की जानकारी देते हुए डिश टीवी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें–7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है HRA, DA बढ़ोतरी पर सब कुछ निर्भर
यस बैंक की जीत: यह Dish TV के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक लिमिटेड की बड़ी जीत है। बैंक की इस कंपनी में 24 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। यस बैंक गोयल की नियुक्ति का विरोध करते हुए निदेशक मंडल के पुनर्गठन की मांग करता रहा है।
ये भी पढ़ें– किसान विकास पत्र योजना में सरकार दोगुना कर देगी आपका पैसा! जानें स्कीम की खास बातें
Dish TV का शेयर भाव: बीते शुक्रवार को Dish TV के शेयर की तगड़ी खरीदारी हुई। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 12.04 रुपये पर रहा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर भाव में 10.66 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, यस बैंक का शेयर भाव शुक्रवार को 12.75 रुपये पर था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.49% की तेजी दिखाता है।