All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे ने किया राज ठाकरे को फोन, जानें क्या हुई बातचीत

maharashtra political crisis: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया और उद्धव ठाकरे के चेचेरे भाई को फोन कर उनका हाल-चाल जाना. राज ठाकरे का अभी हाल में ऑपरेशन हुआ है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक घमासान के बीच शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को फोन किया है. मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे की तबियत के बारे में जानने के लिए उन्हें फोन किया था. राज ठाकरे की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है. उनका अभी हाल में ही ऑपरेशन हुआ है. वे रविवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से दो बार फोन पर बात की है.शिंदे ने ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. इस बात की पुष्टि मनसे के एक नेता ने की है.

बताया जा रहा है कि राज ठाकरे की कूल्हे की सर्जरी (hip surgery) हुई है. वह पिछले दिनों से मुंबई के एक बड़े अस्पताल में भर्ती थे. सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. तबीयत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें कल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं राज ठाकरे

बता दें कि राज ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. वह उद्धव ठाकरे के करीबी रिश्तेदार भी बताए जाते हैं. प्रदेश में राज ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे पर हमेशा मुखर रहे हैं. राज ठाकरे की छवि हिंदुत्ववादी नेता की रही है.  राज ठाकरे भी शिवसेना में रहे हैं. उद्धव ठाकरे से मनभेद होने के बाद  उन्होंने शिवसेना से अलग होकर ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)  का गठन किया था. वह कांग्रेस और एनसीपी के विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में एकनाथ शिंदे की राज ठाकरे से बातचीत अहम मानी जा रही है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक हालात पर राज ठाकरे से चर्चा की है या नहीं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top