All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

रेखा नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस! कहा था- ‘मुझे तो मार-मार के बनाया गया’

रेखा (Rekha) ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं और उन्होंने शुरू में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए खुद को मजबूर किया था. बता दें कि रेखा ने ‘इजाजत’, ‘उत्सव’, ‘उमराव जान’ और ‘खूबसूरत’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है.

रेखा (Rekha) महज 3 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था. वे वक्त के साथ अपने दौर की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक बन गई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. रेखा ने साल 1986 में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.

रेखा ने कहा था कि उन्होंने फिल्मों में अपने शुरुआती सालों में काम करने के लिए खुद को मजबूर किया था. रेखा दिवंगत एक्टर पुष्पवल्ली और जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘इंति गुट्टू’ (Inti Guttu) (1958) से एक बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.

वे बीएन रेड्डी की तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ (Rangula Ratnam) (1966) में अपने स्क्रीन नाम बेबी भानुरेखा के तौर पर नजर आई थीं. रेखा ने अपना हिंदी फिल्म डेब्यू साल 1970 की फिल्म ‘सावन भादों’ से किया था. फिल्म में उन्होंने और नवीन निश्चल ने लीड रोल निभाया था.

रेखा की मां चाहती थीं उन्हें एक्ट्रेस बनाना
रेखा से साल 1986 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उनके सुपरस्टार बनने के सफर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था, तब मैं बहुत छोटी थी. मैं रातों-रात स्टार बन गई थी. मैं कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. मेरी मां चाहती थीं कि मैं एक्ट्रेस बनूं. मुझे तो मार-मार कर बनाया गया है.’

रेखा 3 साल की उम्र से कर रही हैं काम
उन्होंने आगे बताया था, ‘मैं एक बाल कलाकार थी और जब मैं 3 साल की थी, तब काम करना शुरू कर दिया था. मैं जब 13 साल की हुई, तो मुंबई आ गई. शत्रुजीत पाल मद्रास में एक फिल्म के लिए एक नई एक्ट्रेस तलाश रहे थे. किसी ने उन्हें बताया कि एक साउथ इंडियन लड़की है जो थोड़ी हिंदी बोल सकती है, लेकिन तब मुझे हिंदी नहीं आती थी.’

रेखा ने हिंदी फिल्म में काम करने से कर दिया था मना
उन्होंने रेखा की मां से संपर्क किया. रेखा ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं हिंदी जानती हूं, तो मैंने कहा- ‘नहीं’, फिर उन्होंने मुझसे पूछा- ‘क्या आप हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हैं?’ मैंने कहा- ‘नहीं.’ फिर उन्होंने कहा- ‘ठीक है, हम आपको कल फिल्म के लिए साइन करेंगे.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top