गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपासना की जाती है. अगर आप भी मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इन दिनों कुछ विशेष जरूर अपनाएं.
Gupt Navratri 2022: हिंदू धर्म के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है. जो कि चैत्र, अश्विन, माघ और आषाढ़ माह में मनाई जाती है. इसमें चैत्र और अश्विन माह की नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, (Gupt Navratri 2022 Upay) जबकि माघ और आषाढ़ माह में पड़ने वाली नवरात्रि (Aashadha Navratri 2022) के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. बता दें कि आषाढ़ माह में पड़ने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है जो कि इस बार 30 जून से शुरू हो रहे हैं. गुप्त नवरात्रि में साधना के लिए पूजन किया जाता है और इसमें 8 महाविद्दाओं की साधना की जाती है.
मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान की जाने वाली विशेष पूजा से लोगों को साधना की प्राप्ति होती है. गुप्त नवरात्रि में यदि आप कुछ उपाय अपनाएंगे तो आपको धन-दौलत और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
गुप्त नवरात्रि में अपनाएं ये उपाय
- अगर आप नौकरी व रोजगार में तरक्की पाना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के समक्ष घी का दीपक जलाएं. नौ बताशे लें और प्रत्येक बताशे पर दो लौंग रखें और इन्हें मां दुर्गा को समर्पित करें. ध्यान रखें कि यह उपाय नवरात्रि में किसी भी दिन रात को किया जाना चाहिए.
- गुप्त नवरात्रि के दौरान रोजाना मां दुर्गा फूलों की माला अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शीघ्र विवाह की इच्छा पूर्ण होती है.
- अगर आप मान-सम्मान में वृद्धि और परिवार में खुशहाली पाना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान देवी के मंदिर में जाकर लाल रंग का झंडा चढ़ाएं.
- धन-सम्पत्ति और समृद्धि के लिए भी गुप्त नवरात्रि के नौ दिन बेहद ही खास हैं. इस दौरान घर में सोने सा चांदी की सिक्का खरीद कर लाएं. मान्यता है कि इसएससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.