All for Joomla All for Webmasters
केरल

निपाह वायरस के कहर से केरल सरकार सतर्क, आज से घर-घर जाकर होगी जांच

nipah_virus

तिरुअनंतपुरम, एएनआइ। कोरोना वायरस के बाद केरल निपाह वायरस के कहर से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि आठ लोगों के 24 सैंपल टेस्टिंग के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब और सैंपलों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने फील्ड सर्विलांस शुरू कर दिया है और आज से कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों की जांच की जाएगी। बता दें कि कोझिकोड में पिछले दिनों निपाह वायरस के कारण एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है।

सावधानी ही बचाव

बता दें कि निपाह वायरस जानवरों के जरिए इंसानों में बड़ी तेजी से फैलता है। यह एक वायरल संक्रमण है जिसका परिणाम काफी गंभीर हो सकता है। इससे बचने के लिए फिलहाल कोई इलाज देश में मौजूद नहीं है। ऐसे में इससे बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है। इसकी वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top