Income Tax E-Filing Portal: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है.
Income Tax E-Filing Portal: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के ई-फाइलिंग वेबसाइट (e-filing Website) में टैक्सपेयर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है. टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने और रिफंड हासिल करने के लिए इस पोर्टल का सहारा लेना पड़ता है. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (Infosys) पोर्टल पर आई दिक्कतों को दूर करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- NPS Investment : ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा निवेश, 15 जुलाई से बदल रहे फंड मैनेजर्स के लिए नियम
इस मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने ट्वीट कर बताया कि ई-फाइलिंग वेबसाइट ( e-filing Website) टैक्सपेयर्स को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह देखा गया कि करदाताओं को आईटीडी ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. ऐसे में विभाग पोर्टल में आ रही खामियों को दूर करने के प्रयास में लगा हुआ है.
टैक्सपेयर्स से विभाग ने कही यह बात
इनकम टैक्स विभाग ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. इंफोसिस (Infosys) से इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कहा गया है. कंपनी ने भरोसा दिया है कि वो प्राथमिकता के आधार पर समस्या को दूर कर देगी. हालांकि, इस दौरान विभाग के पोर्टल पर आने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में विभाग ने टैक्सपेयर्स से कुछ समय तक पोर्टल पर न आने की सलाह दी है, इस असुविधा के लिए विभाग ने उनसे माफी भी मांगी.
ये भी पढ़ें- Post office का बदल गया है ट्रांजेक्शन से जुड़ा बड़ा नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर?
31 जुलाई तक कर लें यह काम
वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न बगैर किसी लेट फीस के भरने के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 है. इसके बाद इनकम टैक्स भरने वालों को पैनल्टी देना होगा.
पहले भी कई बार हो चुका है ऐसा
पिछले साल भी वेबसाइट में परेशानियों का सामना करना पड़ा. तब इन्फोसिस ने टैक्सपेयर्स,टैक्स प्रोफेशनल्स और ICAI रिप्रजेंटेटिव्स से मिले फीडबैक के आधार पर कुछ दिक्कतें बताई गई थीं. इसमें स्लो फंक्शन,कुछ फंक्शन का न होना और फंक्शन के दौरान तकनीकी दिक्कतें आईं.