All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एनारॉक का दावा- दिल्ली-NCR में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री 19% घटी, नई सप्लाई में भी गिरावट

एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग पीरियड में दिल्ली-एनसीआर में नई लॉन्च या सप्लाई 56 फीसदी घटकर 4,070 यूनिट्स रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 9,300 यूनिट्स थी.

नई दिल्ली.  दिल्ली-एनसीआर में महंगाई का असर घर खरीदने वालों पर भी पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में घरों की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में तिमाही आधार पर 19 फीसदी घटकर 15,340 यूनिट्स रह गई. प्रॉपर्टी कंसल्‍टेंट कंपनी एनारॉक (Anarock) के डेटा में यह बात कही गई है.

ये भी पढ़ेंIndian Railway: ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाने-पीने का सामान, सफर करने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

एनारॉक के मुताबिक, संपत्ति की कीमतों में वृद्धि के साथ ही होम लोन दरों के बढ़ने से मांग पर असर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-मार्च, 2022 में आवासीय बिक्री 18,835 यूनिट्स थी.

एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग पीरियड में दिल्ली-एनसीआर में नई लॉन्च या सप्लाई 56 फीसदी घटकर 4,070 यूनिट्स रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 9,300 यूनिट्स थी. इस क्षेत्र में बिना बिके घरों की संख्या जून तिमाही के अंत में 7 फीसदी घटकर 1,41,235 यूनिट्स रह गई, जो 31 मार्च 2022 को 1,51,500 यूनिट्स थी.

नोएडा में घरों की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में घटकर 1,650 यूनिट्स रही
एनारॉक ने कहा कि गुरुग्राम में घरों की बिक्री 8,850 यूनिट्स से घटकर 7,580 यूनिट्स रह गई. यहां नई लॉन्च 7,890 यूनिट्स से घटकर 2,830 यूनिट्स रह गई है. नोएडा में आवास की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में घटकर 1,650 यूनिट्स रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 2,045 यूनिट्स थी. शहर में जून तिमाही में कोई भी नई लॉन्च नहीं हुई.

ये भी पढ़ें– पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती से हो रहे अरबों रुपए के घाटे की भरपाई ऐसे करेगी सरकार, क्या है पूरा प्लान?

ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री 3,450 यूनिट्स से गिरकर 2,750 यूनिट्स रह गई, जबकि नई लॉन्च में बढ़ोतरी देखने को मिली. दिल्ली-एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी घरों की बिक्री में गिरावट का रुख रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top