नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 13 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान हो गया है। iPhone 13 सीरीज के साथ ही इसी दिन Apple Watch 7 सीरीज समेत Apple के कई अन्य प्रोडक्ट को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन भारतीयों को iPhone 13 को लेकर निराशा हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि iPhone 13 ना सिर्फ कीमत में ज्यादा होगा, बल्कि भारतीय यूजर्स को iPhone 13 में एक खास फीचर नहीं दिया जाएगा। दरअसल कुछ वक्त पहले खबर थी कि iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन में लो अर्थ सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मोड (LEO) कनेक्टिविटी दी जाएगी। ऐसे में iPhone 13 यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग और मैसेजिंग कर पाएंगे। हालांकि सैटेलाइट कनेक्टिविटी का ऑप्शन केवल चुनिंदा देश के iPhone 13 यूजर्स को मिलेगा। नई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 स्मार्टफोन के भारतीय यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
क्या है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
LEO सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित सैटेलाइट कनेक्टिविटी होती है। इसमें टॉवर कनेक्टिविटी का इस्तेमाल नहीं होता है। इसमें आपका फोन सीधे सैटेलाइट से जुड़ा रहता है। हालांकि इसमें लेटेंसी दर ज्यादा होती है। ऐसे में कई बार कॉल ड्रॉप जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस महंगी होने के साथ स्लो होती है। हालांकि टेलिकॉम कंपनियां इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। इसमें Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink का नाम सामने आता है।
iPhone 13 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक iphone 13 में स्टैलाइट कनेक्टिविटी के लिए Qualcomm की कस्टमाइज X60 बेसबैंड चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से iphone 13 यूजर्स फोन में बिना 4G और 5G कनेक्टिविटी से मैसेज और कॉलिंग कर सकेंगे। फिलहाल एक अमेरिकी बेस्ड कम्यूनिकेशन कंपनी की तरफ से सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा ऑफर की जाती है, जिससे अपकमिंग iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स को कनेक्ट किया जा सकेगा।