Delhi के Schools में नो डिटेंशन पॉलिसी लागू कर दी गई है, जिसके बाद अब नर्सरी से 8वीं क्लास तक कोई भी स्टूडेंट फेल नहीं होगा, इस जानकर बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, पैरेंट्स भी हुए खुश
Delhi Schools: बच्चों की बल्ले-बल्ले-पैरेंट्स हुए खुश, खबर ये है कि अब दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी से 8वीं क्लास तक बच्चे क्लास में फेल नहीं होंगो और बच्चों का इस साल इवैल्यूएशन रेग्यूलर एक्जाम के आधार पर नहीं बल्कि असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर किया जाएगा. दिल्ली में स्कूल के बच्चों के लिए सरकार ने इस साल डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ लागू कर दी है. सरकार ने कहा है कि यह पॉलिसी सिर्फ साल 2022 के लिए लागू हो रही है. पॉलिसी के अनुसार, नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा.
जानकारी मिलते ही खुश हुए पैरेंट्स
स्कूलों में ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के लागू होने का दिल्ली पेेरेंट्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है. एसोसिएशन की प्रेसीडेंट अपराजिता गौतम ने बताया कि सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है. कोविड काल के बुरे दौर से गुजरे बच्चों को बिना परीक्षा के पास करा दिया गया, उनकी ऑफलाइन क्लासेज भी नहीं हुईं. ऐसे वक्त में उनका असेसमेंट एग्जाम के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए. ये सही कदम है
स्कूलों ने कहा-सरकार को विचार करना चाहिए
वहीं दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने कहा कि सरकार को इस पॉलिसी पर फिर से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर शिक्षा सत्र के शुरू में ही सरकार की घोषणा से आठवीं तक के बच्चों में शिक्षा के प्रति उदासीनता देखने को मिलती है. बच्चे जानते हैं कि उन्हें आठवीं तक ऐसे ही पास कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिकार कानून 2009 की धारा 16 के अंतर्गत तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस प्रकार की नीति बनाई थी जिसका परिणाम अब तक देखने को मिल रहा है. इसीलिए इस पॉलिसी को दिल्ली में लागू करने से रोका जाना चाहिए
बता दें कि नो डिटेंशन पॉलिसी सभी स्कूलों यानी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा और इन सभी स्कूलों के क्लास नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे