All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA Hike पर आया सबसे बड़ा अपडेट, 3 अगस्त को होगा महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक बार फिर बढ़ने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका ऐलान हो सकता है.

7th Pay Commission: आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं. अब कर्मचारियों की सैलरी में जल्दी ही 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है. AICPI के आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होगी. एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 6% डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है. अब बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.

ये भी पढ़ें-  LIC की दमदार स्कीम, कम रिस्क-ज्यादा फायदे के साथ मैच्योरिटी पर पाएं जबरदस्त बेनिफिट- जानिए खासियत 

AICPI इंडेक्स के नंबर में जबरदस्त उछाल
फरवरी के बाद से AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिससे यह टी हो गया है कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रत‍िशत रहेगी. दरअसल, अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. अब जून में अगर आंकड़ा नहीं भी बढ़ता है तब भी 6% डीए हिके में कोई संशय नहीं है. यानी कुल मिलाकर अगर जून में AICPI इंडेक्स नहीं गिरेगा तो इसमें 6% की बढ़ोतरी तय है.

क‍ितनी बढ़ेगी सैलरी?

हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस के मुताबिक 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक है, जिसमें महंगाई भत्ता के बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% हो जाएगा. आइये देखते हैं देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी. 

ये भी पढ़ें-  LIC Bupmer Plan: LIC के इस प्‍लान में एक बार करना होगा निवेश, हर महीने म‍िलेगी 12 हजार रुपये की पेंशन

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       3,414 X12= 40,968 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1080  X12= 12,960 रुपये

बताया जा रहा है कि 31 जुलाई तक डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. यानी कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी में इस बार बंपर इजाफे की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top