Google अपने Pixel 6a स्मार्टफोन को भारत में जुलाई के अंत तक लॉन्च कर सकता है. कंपनी स्मार्टफोन को भारत में 37,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश कर सकती है.
- हाइलाइट्स
- Google Pixel 6a स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है.
- स्मार्टफोन को 37,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है.
- Google Pixel 6a की बिक्री Flipkart पर शुरू होगी.
नई दिल्ली. Google अपने Pixel 6a स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. फोन के जुलाई के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. टेक दिग्गज ने इस साल की शुरुआत में ही चुनिंदा क्षेत्रों में स्मार्टफोन जारी कर दिया था. फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है.
Google Pixel 6a के आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च होने से पहले, स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. स्मार्टफोन को भारत में 37,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है. टेक कंपनी ने इस साल मई में आयोजित अपने I/O इवेंट के दौरान डिवाइस को लॉन्च किया था.
महीने अंत तक होगी शुरू होगी बिक्री
Google Pixel 6a को 449 डॉलर में लॉन्च किया गया था. कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन को भारत में 37,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा. टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी दी. उम्मीद की जा रही थी कि स्मार्टफोन की कीमत 32,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 6a की बिक्री इस महीने के अंत तक Flipkart पर शुरू हो जाएगी.
फोन के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 6a ग्लोबल डिवाइस जैसे फीचर्स को स्पोर्ट करेगा जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ आएगा. इसमें 6.1 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट पैनल होगा. इसकी स्क्रीन में HDR सपोर्ट और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले तकनीक की सुविधा होगी. फोन इन-हाउस टेंसर चिपसेट से लैस होगा, जिसमें 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज होगा.
ड्यूल कैमरा सेटअप
फोन तीन रंगों और एक अत्याधुनिक, मशीन लर्निंग मॉडल में आ सकता है, जो लगभग पांच गुना तेज परफोर्मेंस और AI संचालित अनुभव प्रदान करने का वादा करता है. इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी होगा. इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 12.2MP का मेन लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा.आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी स्नैपर होगा. यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4306mAh की बैटरी पैक करेगा.