All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO Tips: डायरेक्ट UAN जेनरेट करने में अगर हो रही दिक्कत, तो आसान स्टेप से जाने क्या है प्रोसेस

EPFO

इन आसान स्टेप्स से डायरेक्ट UAN जेनरेट करने का तरीका, जाने क्या है प्रोसेस.

ईपीएफओ टिप्स:EPFO सदस्य सीधे UAN नंबर ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं। आपको बस अपना आधार नंबर और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए.

EPFO टिप्स: डायरेक्ट UAN जेनरेट करने के लिए यहां स्टेप बताए गए हैं:

ये भी पढ़ें:- PM kisan Yojna : किसान हफ्तेभर में निपटा लें यह काम, वरना अटक जाएगी 2,000 रुपये की 12वीं किस्‍त

स्टेप 1:EPFO पोर्टल पर जाएं – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

स्टेप  2:होमपेज के दाईं ओर उपलब्ध “Direct UAN Allotment by Employees” पर क्लिक करें.

स्टेप  3:अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें और ‘जनरेट ओटीपी’ पर क्लिक करें.

स्टेप  4:आधार से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

स्टेप  5:अगर आप किसी निजी प्राइवेट कंपनी/ फैक्ट्री / प्रतिष्ठान में काम कर रहे हैं तो ‘हां’ चुनें। यदि आप नहीं चुनते हैं तो सिस्टम आपको होम पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा.

स्टेप  6:ड्रॉप-डाउन सूची से “Employment Category” चुनें.

नोट:अगर “Employment category” को EPFO के अंतर्गत आने वाले  “In Establishment/Company/Factory” के रूप में चुनते हैं तो सिस्टम PF कोड नंबर के लिए संकेत देगा या सिस्टम प्रतिष्ठानों के विवरण दर्ज करने के लिए संकेत देगा.

ये भी पढ़ें:- ICICI-Yes Bank समेत चार बैंकों से जुड़ा बड़ा अपडेट, कमाई से जुड़ी ये बात आई सामने

स्टेप  7:इसके बाद सिस्टम में “Identity Proof Type” and upload the copy of the  “Identity Proof Type आएगा. अपना फोटो और Identity Proof अपलोड करे.

स्टेप  8:अपना आधार या वर्चुअल आईडी और कैप्चा दर्ज करें और “जनरेट ओटीपी” पर क्लिक करें.

स्टेप  9:आधार से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त ‘ओटीपी’ दर्ज करें और सबमिट करें.

स्टेप  10:सिस्टम यूआईडीएआई से विवरण प्राप्त करेगा। इसके बाद “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 11:इसके बाद आपका UAN जनरेट हो जाएगा.

नोट: यूएएन आपके मोबाइल फोन पर भी आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top