NCERT Deleted Few Important Math Topics of class 10th Syllabus: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कक्षा 10वीं के गणित के सिलेबस से कुछ अहम सेक्शन को हटा दिया है.
NCERT Deleted Few Important Math Topics of class 10th Syllabus: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कक्षा 10वीं के गणित के सिलेबस से कुछ अहम सेक्शन को हटा दिया है. एनसीईआरटी ने पाइथागोरस थ्योरम और क्वाड्रेटिक इक्वेशन जैसे कुछ टॉपिक्स को सिलेबस से हटा दिया गया है. वहीं कक्षा 6, 7, 8 और 9 के गणित के सिलेबस से 30 फीसदी गणित के सेक्शन को हटा दिया गया है ताकि पिछले दो वर्षों में लगे कोरोना लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में हुए गैप की पूर्ति की जा सके.
NCERT का तर्क
कक्षा 10वीं के सिलेबस से गणित के कुछ सेक्शन को हटाने को लेकर एनसीईआरटी ने कहा है कि गणित विषय के जिन सेक्शन को हटाया गया है या तो छात्र उन्हें पिछली या समकक्ष कक्षाओं में पढ़ चुके हैं.
2023 बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में की गई कटौती
काउंसिल ने बताया कि साल 2023 मार्च महीने में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह बोर्ड परीक्षा इसी आधार पर कराई जाएगी जिसमें सिलेबस के कुछ भागों को हटा दिया गया है. ऐसे में छात्रों द्वारा गणित विषय के गैप को पूरा किया जा सकेगा.
गणित के इन विषयों को किया गया डिलीट
एनसीईआरटी द्वारा कक्षा 10वीं के गणित विषयों में से पाइथागोरस थ्योरी, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, लाइकडिविजन एलगोरिदम फॉर पॉलिनॉमियल्स, लीनियर इक्वेशन, त्रिकोणमीति के कुछ सेक्शन समेत कई अन्य सेक्शन के विषयों को हटाया गया है. टाइम्स से बातचीत में एनसीईआरटी ने कहा कि गणित के जिन विषयों को डिलीट किया गया है वे विषय छात्रों को पिछली कक्षा में पढ़ाए जा चुके होते हैं. ऐसा करके पिछले 2 सालों में लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में हुए गैप की पूर्ति की जा सकेगी.