All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Celerio CNG Vs Hyundai Santro CNG: इनमें से एक कार देती है 35km का माइलेज, खरीद ली तो हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Celerio CNG Vs Santro CNG: भारतीयों के बीच बजट कारें बहुत लोकप्रिय हैं क्योंकि उन्हें कम पैसे में खरीदा जा सकता है. बजट सेगमेंट में कई कारें बेची जाती हैं, इनमें से ही दो कारें- मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी और हुंडई सैंट्रो सीएनजी हैं.

  • सेलेरियो सीएनजी और सैंट्रो सीएनजी का इंजन/माइलेज
  • सेलेरियो सीएनजी और सैंट्रो सीएनजी के फीचर्स
  • सेलेरियो सीएनजी और सैंट्रो सीएनजी की कीमत

Celerio CNG Vs Santro CNG Mileage, Features & Price: भारतीयों के बीच बजट कारें बहुत लोकप्रिय हैं क्योंकि उन्हें कम पैसे में खरीदा जा सकता है. बजट सेगमेंट में कई कारें बेची जाती हैं, इनमें से ही दो कारें- मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी और हुंडई सैंट्रो सीएनजी हैं. इसीलिए, आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन करने वाले हैं. इसमें आप जानेंगे कि आखिर इन दोनों कारों में से कौनसी कार 35 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

मारुति सेलेरियो सीएनजी और हुंडई सैंट्रो सीएनजी का इंजन/माइलेज

मारुति सुजुकी का दावा है कि सेलेरियो सीएनजी पर 35.60 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसमें 998 cc, K10C, 3 सिलेंडर, BS6 इंजन मिलता है, जो CNG मोड पर 41.7kW@5300 rpm और 82.1Nm@3400 rpm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.

वहीं, हुंडई सैंट्रो सीएनजी में 1.1 लीटर Epsilon MPi, 4 सिलेंडर, 12 वाल्व (बीएस6) इंजन मिलता है, जो सीएनजी मोड पर 44kW (60 PS)/5500rpm पावर और 85.3Nm (8.7kgm)/4500rpm टॉर्क जनरेट करता है. यह भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. यह 30.48 किमी/किलोग्राम सीएनजी माइलेज दे सकती है.

सेलेरियो सीएनजी और सैंट्रो सीएनजी के फीचर्स

मारुति सेलेरियो सीएनजी में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सेंट्रल डोर लॉक, पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, डे नाइट आईआरवीएम, पावर-स्टीयरिंग, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, दो एयरबैग (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर), सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट सेंसर, 15-इंच अलॉय व्हील, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन सहित कई फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Santro CNG में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल ORVMs, 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज, दो एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

सेलेरियो सीएनजी और सैंट्रो सीएनजी की कीमत

हुंडई सैंट्रो की कीमत 6.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है. जबकि, मारुति सुजुकी सेलेरियो, सैंट्रो से महंगी है, इसकी कीमत 6.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top