All for Joomla All for Webmasters
बिहार

भाजपा के सभी 7 मोर्चों का राष्ट्रीय सम्मेलन 30 और 31 जुलाई को पटना में, तेजस्वी सूर्या पहुंचे

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी के सभी 7 मोर्चों- किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा, के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन 30 जुलाई को जेपी नड्डा करेंगे. वहीं, समापन कार्यक्रम में 31 जुलाई को अमित शाह हिस्सा लेंगे.

पटना. भारतीय जनता पार्टी के सभी सात मोर्चों के राष्ट्रीय सम्मेलन पटना में 30 और 31 जुलाई को पटना में होने जा रहा है. इसमें अमित शाह और जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के शामिल होंगे. कार्यक्रम के मद्देनजर देश के विभिन्न क्षेत्रों के भाजपा नेताओं का जुटान राजधानी पटना में शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि ये नेता बिहार के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और केंद्र की नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पटना पहुंचे.

पटना एयरपोर्ट पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पटना आते ही तेजस्वी सूर्या सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार अपने आपको कानून से ऊपर समझता है. ये जो नाटक हो रहा है वो बताता है कि ये लोग कानून-व्यवस्था, जूडिसियरी पर भी विश्वास नहीं करते.

हमारे नेता नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने भी इस तरह की जांच का सामना वर्षो तक किया है.तेजस्वी सूर्या ने पटना में टेरर मॉड्यूल के खुलासे पर कहा कि PFI समेत ऐसे तमाम इस्लामिक संगठन जो देश में उन्माद फैला रहे हैं उसपर बिहार समेत पूरे देश में प्रतिबंध होना चाहिए. इसके लिए हम संसद भवन में आवाज उठाएंगे. लालू यादव और उनसे जुड़े भोला यादव के विरुद्ध हुई कारवाई पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जिन्होंने गलत किया है उसके विरुद्ध कारवाई हो रही है.

बता दें कि बीजेपी के सभी 7 मोर्चों (किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा) के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन 30 जुलाई को जेपी नड्डा करेंगे. वहीं, समापन कार्यक्रम में 31 जुलाई को अमित शाह हिस्सा लेंगे. नड्डा और शाह के आगमन से प्रदेश के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि बीजेपी के सभी मोर्चों के संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए प्रदेश बीजेपी ने 24 कमेटियां गठित की हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार बीजेपी के नेता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top