All for Joomla All for Webmasters
खेल

देश के लिए सबसे ज्यादा मैच….टी20 में सबसे तेज शतक, CWG के बीच धाकड़ बल्लेबाज ने छोड़ा टीम का साथ

Deandra Dottin West Indies Retirement: डिएंड्रा डॉटिन ने माहौल का हवाला देते हुए वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. डॉटिन फिलहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में बारबाडोस की टीम से खेल रही हैं. हालांकि, वो घरेलू के साथ लीग क्रिकेट खेलती रहेंगी. महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉटिन के नाम ही है.

नई दिल्ली. महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाली डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज टीम से संन्यास की घोषणा की है. ऑलराउंडर ने अपने इस फैसले के पीछे टीम के माहौल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर फैंस को यह जानकारी दी. डॉटिन फिलहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही बारबाडोस टीम की तरफ से खेल रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में यह बताया है कि वो घरेलू के साथ लीग क्रिकेट भी खेलती रहेंगी. हालांकि, इसमें क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से पहली बार आयोजित हो रहा वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग होगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है.

डॉटिन 30 अगस्त से शुरू हो रहे वुमेंस सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाली हैं. हालांकि, वो यूके में द हंड्रेड (100 बॉल का मैच) के दूसरे सीजन में मैनेचेस्टर की टीम से खेलने वाली हैं.

डॉटिन ने ट्विटर पर शेयर पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाओं का सामना किया और उन्हें पार किया. हालांकि, टीम का वर्तमान माहौल ऐसा नहीं है, जो खेल को लेकर मेरे जुनून को दोबारा बढ़ा सके और जिसमें मैं अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर पाऊं. बहुत दुख के साथ लेकिन बिना अफसोस, मुझे एहसास हुआ कि मैं अब टीम कल्चर और माहौल का पालन करने में सक्षम नहीं हूं, क्योंकि इसने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता को पहले के मुकाबले कम कर दिया है. मुझे वेस्टइंडीज के लिए जो खेलने का मौका मिला, उसके लिए सबकी शुक्रगुजार हूं. अपने 14 साल के खेल के दौरान, मैंने मैदान पर अपना 100 फीसदी देने का प्रयास किया.’

डॉटिन ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक मैच खेले हैं
डॉटिन ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाली क्रिकेटर हैं. उन्होंने जून 2008 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक 124 टी20 और 143 वनडे खेले हैं. उन्होंने वनडे में 30.54 के औसत से 3727 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक शामिल हैं. वहीं, टी20 में उनके नाम 2697 रन हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में भी दो शतक लगाए हैं. कम से कम इंटरनेशनल टी20 में 1 हजार रन बनाने वाले 38 बल्लेबाजों में से केवल चार का स्ट्राइक रेट डॉटिन के 122.98 से बेहतर है.

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक ठोका है
वेस्टइंडीज की इस धाकड़ बल्लेबाज की सबसे यादगार पावर हिटिंग दुनिया ने 2010 के टी20 विश्व कप में देखी थी. तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 112 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान उन्होंने महज 38 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी. जो आज भी महिला टी20 में रिकॉर्ड है और अक्टूबर 2017 तक ओवरऑल (महिला और पुरुष) दोनों में सबसे तेज टी20 शतक था, जब दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में सैकड़ा ठोका था. डॉटिन ने वनडे में 72 और टी20 में 62 विकेट भी लिए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top