All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card धारकों को सरकार की बड़ी सौगात, अब मुफ्त में मिलेगा LPG Cylinder

Ration Card Online Check: राशन कार्ड के जरिए सरकार की ओर से लोगों को कम कीमत पर राशन मुहैया करवाया जाता है. इसके अलावा अब सरकार राशन कार्ड (Ration Card) पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) भी देगी.

ये भी पढ़ेंGST Revenue: जुलाई में सरकार की हुई बंपर कमाई, GST से खाते में आए इतने लाख करोड़ रुपये

Ration Card Download: जनता को राहत देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य जनता को राहत प्रदान करना होता है. वहीं राशन कार्ड के जरिए भी सरकार की ओर से लोगों को काफी लाभ दिए जा रहे हैं. अब महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने राशन कार्ड धारकों को हर साल मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) देने की घोषणा की है. इस कदम का उद्देश्य रसोई के बजट को कम करना है जो कि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण प्रभावित हुआ है. इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति एक वर्ष में 3 गैस सिलेंडर फ्री (Free LPG Cylinder) में हासिल कर सकते हैं.

तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

दरअसल, उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने फैसला किया था कि वह हर साल अंत्योदय कार्डधारकों को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी. मुफ्त एलपीजी गैस योजना का कुल 55 करोड़ रुपये का भार राज्य सरकार उठाएगी. इस फैसले से लाखों अंत्योदय कार्डधारक लाभान्वित होंगे. बता दें कि यह योजना उत्तराखंड सरकार के जरिए शुरू की गई है.

शर्तें पूरी करना जरूरी

मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर हासिल करने के लिए उत्तराखंड सरकार के जरिए निर्धारित कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है. हर साल तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने की पात्रता कुछ इस प्रकार से है…

-लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है.
– साथ ही पात्र लाभार्थी अंत्योदय राशन कार्ड धारक होना चाहिए.
– अंत्योदय राशन कार्ड धारक को गैस कनेक्शन कार्ड से जोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें– Delhi Liquor News: दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के लाइसेंस की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया

कैसे पाएं मुफ्त एलपीजी सिलेंडर?
अगर आप उत्तराखंड ((Uttarakhand) सरकार के जरिए चलाई जा रही योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आधार कार्ड अंत्योदय कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर दोनों लिंक नहीं है तो सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना से वंचित रह सकते हैं. राज्य सरकार ने अंत्योदय उपभोक्ता सूची की जिलेवार सूची तैयार कर स्थानीय गैस एजेंसियों को भेज दी है. इसलिए अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड धारकों को इसे अपने गैस कनेक्शन से जोड़ना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top