Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी कोरोना (Coronavirus) के मामले में बड़ा उछाल आया है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें– FRP for Sugarcane: सरकार का किसानों को तोहफा, लागत से दोगुना मिलेगी गन्ने की कीमत, ये है एक क्विंटल का रेट?
Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी कोरोना (Coronavirus) के मामले में बड़ा उछाल आया है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,202 नए मामले सामने आए और इस दौरान चार लोगों की जान चली गई
अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे के दौरान 1,660 लोग इस जानलेवा बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं. दिल्ली में एक फिर अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6,000 के पार पहुंच गया है, वहीं, पॉजिटिविटी दर 11.84% हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 6,175 एक्टिव मरीज हैं
इससे पहले चार फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के 2,272 मामले सामने आए थे और 20 मरीज़ों की मौत हो गयी थी. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,073 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने की कीमतों में निचले स्तर से तेज रिकवरी, क्यों महंगा होने लगा सोना, चेक करिए लेटेस्ट रेट?
बुलेटिन में ये भी कहा गया कि ये लगातार चौथा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है.