दिल्ली-उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश-राजस्थान-महाराष्ट्र-बिहार सहित देश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.
Weather Alert: देश में मानसून सक्रिय है, जिसके कारण देश के कई हिस्सो में तेज बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो कई राज्यों में अबतक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. देश के कई राज्यों में फिलहाल मध्यम से तेज तो कई राज्यों में मध्यम से हल्की बारिश हो रही है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि दिल्ली उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान तथा महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में अगले दो दिनों तक तेज से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान केरल और कर्नाटक के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है. अगले 24 घंटे में दिल्ली, यूपी-बिहार-झारखंड सहित देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें– Bank Holidays August 2022: अगस्त में अभी 17 दिन और बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
यूपी-एमपी सहित कई राज्यों में बरसेंगे बादल
यूपी के आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर और वाराणसी में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिम उत्तरप्रदेश में मध्यम दर्जे की बौछारें पड़ने की संभावना है. सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– Voter ID-Aadhaar Link: कैसे लिंक करें आधार और वोटर आईडी, जानिए प्रोसेस
ओडिशा तट और उत्तर पश्चिमी BoB के साथ और बाहर मौसम प्रणाली के संगठित और अधिक चिह्नित होने की संभावना है. 05 या 06 अगस्त को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो वायुमंडल के मध्यम स्तर तक परिसंचरण द्वारा समर्थित है. 8 अगस्त के बाद, बारिश कम होकर मध्यम हो जाएगी और बाद में हल्की हो जाएगी जैसा कि वर्तमान परिदृश्य में है.