All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

थोड़ी सी बारिश ने खोल दी एशिया की सबसे बड़ी मार्केट की पोल, दिल्ली की आजादपुर मंडी में भरा पानी

rain

एशिया की सबसे बड़ी मंडी होने के बावजूद भी यहां सुविधाओं का अभाव है. इस जलभराव के कारण आने-जाने वाले लोगों का निकलना दूभर हो चुका है.

थोड़ी सी देर की बारिश ने एशिया की सबसे बड़ी आज़ादपुर मंडी की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. आम दिनों में भी इस मंडी में गंदगी पसरी रहती है लेकिन बारिश के कारण अब हालत बद से बदतर हो चुके हैं. APMC की सफाई व्यवस्था किस प्रकार चल रही है, वो यहां के जानकार साफ देख सकते हैं. किस तरह गंदे पानी में गाय का जमावड़ा लगा हुआ है और आम लोग इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं. जिस से अब बीमारियों का खतरा भी बढ़ता नज़र आ रहा है. मंडी प्रशासन और ज़िम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

एशिया की सबसे बड़ी मंडी होने के बावजूद भी यहां सुविधाओं का अभाव है. इस जलभराव के कारण आने-जाने वाले लोगों का निकलना दूभर हो चुका है. मंडी में गंदगी के कारण बाहर से आने वाले व्यापारियों को संख्या भी घट रही है. जिस से अब यहां के दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बावजूद इसके मंडी प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है. शिकायतों के बावजूद भी केवल नाममात्र सफाई की जाती है. फंड आने की बावजूद भी सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है. हर साल मानसून का आगमन प्रशासन की इसी तरह पोल खोलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top