All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Car Airbag Price: सिर्फ इतनी सी होती है कार में लगने वाले एक Airbag की कीमत, Nitin Gadkari ने किया खुलासा

Nitin Gadkari: पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने की बातें काफी दिनों से चल रही हैं. हालांकि, सभी कारों में छह एयरबैग दिए जाने से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना भी जाहिर की जा रही है.

Nitin Gadkari On Car’s Airbag Price: पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने की बातें काफी दिनों से चल रही हैं. हालांकि, सभी कारों में छह एयरबैग (Airbag) दिए जाने से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना भी जाहिर की जा रही है. बीते दिनों मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ओर से कहा गया था कि अगर वह अपनी सस्ती हैचबैक कारों के बेस वेरिएंट में भी 6 एयरबैग देंगे तो उनकी गाड़ियों की कीमत 60 हजार रुपए तक बढ़ा जाएगी, जो आम आदमी के बजट से बाहर होगी. लेकिन, अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने संसद में कहा है कि 1 एयरबैग की कीमत सिर्फ 800 रुपये है.

लोकसभा में उठा एयरबैग का मुद्दा, गडकरी ने दिया जवाब

लोकसभा (Loksabha) के प्रश्नकाल में एक सांसद द्वारा एयरबैग्स का मुद्दा उठाया गया और पूछा गया कि सरकार ने फैसला किया था कि हर कार में कम से कम 6 एयरबैग दिए जाने को अनिवार्य किया जाएगा. इसके ड्राफ्ट नोटिफिकेशन की तारीख इसी साल अक्टूबर की है. इसका नोटिफिकेशन कब तक आएगा. इस सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि इसे जल्द लागू भी किया जाएगा. हालांरि, कार कंपनियों के लिए यह कब तक अनिवार्य होगा, उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई.

एक एयरबैग की कीमत सिर्फ 800 रुपए: नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि एक एयरबैग (Airbag Price) की कीमत सिर्फ 800 रुपए है. उन्होंने बताया कि देश में हर साल लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते हैं और करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है. अभी तक कार में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर सीट के लिए एयरबैग जरूरी किए गए हैं लेकिन पीछे बैठने वाले लोगों के लिए नहीं. सरकार ने फैसला किया है कि सभी पैसेंजर के लिए एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top