All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Ganesh Chaturthi 2021: गणपति बप्पा मोरया.. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, PM मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

ganesh_chaturthi

नई दिल्ली, जेएनएन। गणेश चतुर्थी का आगमन हो चुका है। आज देशभर में इस पर्व की धूम है। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी है। बता दें कि देशभर में कोरोना के चलते कोरोना प्रोटकॉल का ध्यान रखते हुए इस पर्व को मनाने की इजाजत दी गई है। यही वजह है कि पंडालों में कम भीड़ देखी जा रही है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देश को बधाई देते हुए लिखा,’गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि विघ्नहर्ता गणेश कोरोना के खिलाफ हमारे प्रयासों को सफल बनाएं और सभी को सुख और शांति का आशीर्वाद दें।’।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा,’आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर सभी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और स्वास्थ्य लाए। गणपति बप्पा मोरया।’ इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखि, ‘सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।’

बता दें कि हिंदू महीने के चौथे दिन से शुरू होने वाला दस दिवसीय त्योहार गणेश चतुर्थी इस साल 10 सितंबर से शुरू हुआ है। भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने के लिए पंडालों में शामिल लाखों भक्तों के साथ बहुत धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top