All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Weekly Horoscope (15 To 21 August) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए किसको मिलेगा भाग्य का साथ

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा, लेकिन सप्ताह के मध्य में आपको जीवन में अचानक आने वाली किसी बड़ी परेशानी को झेलना पड़ सकता है। घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान भूमि भवन से जुड़े विवाद के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। घर के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको इस दौरान उस पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि आपके लिए कठिनाई भरा समय ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा और सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपने विवेक और इष्ट मित्रों मदद से जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान खोजने में सफल होंगे। इस दौरान कारोबार में जो काम पीछे छूट गए थे, उन्हें पूरा करने में कामयाब होंगे। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा शुभ और सफल नहीं माना जा सकता है। इस सप्ताह लव पार्टनर से मिलने में अड़चनें आ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन बेचैन रहेगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। सेहत को लेकर खूब सावधान रहें। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। यदि संभव हो तो मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाएं। 

ये भी पढ़ें–:Tata 1MG franchise: केवल 10 हजार लगाकर बनें टाटा ग्रुप का पार्टनर, हर महीने होगी मोटी कमाई

वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य एवं लाभप्रद साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। घर परिवार के किसी सदस्य की बड़ी उपलब्धि से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक कार्य संपन्न होंगे। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो आपका विरोधी पक्ष आपसे समझौता करने के लिए तैयार हो सकता है। किसी योजना या व्यापार में पूर्व में किए धन निवेश का लाभ आपाके इस सप्ताह मिल सकता है। कामकाज के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। इस सप्ताह काम को योजनाबद्ध तरीके से करने पर सफलता मिलेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर परिवार से जुड़े फैसले ले सकते हैं। युवाओं का समय मौज मस्ती करते हुए बीतेगा। गीत संगीत के प्रति रुचि बढ़ेगी। सप्ताह के अंत तक भूमि भवन के क्रय विक्रय का सपना साकार होगा। पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग बनेंगे। माता-पिता की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को काई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। प्रेम संबंध मजबूत और प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें–:NPS-APY Rules : NPS में बड़ा बदलाव, सरकारी कर्मचारी जरूर जान लें नया न‍ियम; वरना आपका ही होगा नुकसान

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूर्वार्द्ध की अपेक्षा उत्तरार्द्ध में अधिक सकारात्मक रहने वाला है क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में आप पर ऑफिस से जुड़ा कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान आपके विरोधी भी आपके काम में अड़ंगे डालने का काम कर सकते हैं। ऐसे में सतर्क रहें और किसी भी तरह के फालतू विवाद में न उलझें। सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते है। सामाजिक गतिविधियों के प्रति रूझान अधिक बढ़ सकता है। जो लोग विदेश में काम या पढ़ाई के सिलसिले में प्रयासरत हैं, उन्हें सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इस दौरान इष्ट मित्रों या फिर घर परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। किसी धर्म स्थान से जुड़ी यात्रा भी संभव है। आपका दान , धर्म आदि में मन लगेगा। व्यवसाय में मनचाहा लाभ अर्जित करेंगे। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और आप अधिक से अधिक समय उसके साथ बिताना चाहेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। 
उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा और बुधवार के दिन हरे कपड़े में मूंग की दाल रखकर, दक्षिणा सहित दान करें। 

ये भी पढ़ें–:Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर बाजार से कमाना है मोटा पैसा? तो राकेश झुनझुनवाला से सीख सकते हैं ये 5 बातें

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय के साथ हो सकती है। इस दौरान आपके कामकाज में भी बेहवजह की अड़चनें आ सकती हैं। जिससे आपका मन व्यथित रहेगा। इस दौरान आप न तो किसी के साथ उलझें और न ही किसी के बहकावे में आएं। हालांकि यह सब लंबे समय तक नहीं रहेगा और सप्ताह के मध्य तक आपको अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी मिलने शुरु हो जाएंगे। इस दौरान लोगों के साथ मिल-जुल कर कार्य करने से लाभ होगा और आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे। व्यवसाय  में न सिर्फ लाभ मिलेगा बल्कि उसका विस्तार भी होगा। यह समय मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ होगा। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को भी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। मनचाही सफलता से छात्रों के उत्साह में वृद्धि होगी। सप्ताह केउत्तरार्ध में किसी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान आपका मन सामाजिक कार्यों में खूब लगेगा। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर तकरार आपके तनाव का बड़ा कारण बनेगी। गलतफहमी को दूर करते समय अपने व्यवहार में नरमी रखें, अन्यथा बनी बनाई बात भी बिगड़ सकती है। यदि बात करें दांपत्य जीवन की तो उसमें जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं गंगाजल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–:Reliance को इस मामले में भारी मुनाफा, 66 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यदि छोटी मोटी दिक्कतों को छोड़ दें तो लाभप्रद साबित होगा। सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होने पर आप खुद को ऊर्जा एवं आत्मविश्वास से भरा पाएंगे। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको इष्ट मित्रों समेत सौभाग्य का साथ मिलेगा। जिन लोगों को लंबे समय से प्रमोशन या ट्रांस्फर का इंतजार था, उनकी कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। थोक व्यवसायियों को मनचाहा लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में किसी घरेलू समस्या का समाधान निकलने पर आप राहत की सांस लेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और वे पूरे मनोयोग से लक्ष्य की प्राप्ति की तैयारी करते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह के मध्य में लंबी दूरी की यात्रा होने की संभावना बनेगी। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है, उन्हें इस दौरान नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है।  इस दौरान हास परिहास करते समय इस बात का ख्याल रखें कि किसी का अपमान न हो, वरना अपने आप से नाराज हो सकते हैं। प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। परिजन आपके प्रेम संबंध पर शादी की मुहर भी लगा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। संतान पक्ष से जुड़ा कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठने का प्रयास करें और उगते हुए सूर्यदेव को अर्ध्य दें। प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें

ये भी पढ़ें–:18 Months DA Arrear की डेट हुई कन्फर्म! केंद्रीय कर्मचारियों का 2 लाख से ज्यादा बकाया एरियर, जानें कब मिलेगा पैसा?

कन्या 
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। सप्ताह के पूर्वार्द्ध से आपको अपने कार्यक्षेत्र या व्यवसाय से जुड़ा कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपनी उर्जा का सही दिशा में सदुपयोग करेंगे। इस दौरान आप अपनी बुद्धि एवं विवेक के जरिए अपनी स्थिति को सुधारने और उसे मजबूत करने में कामयाब होंगे। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले में विजय मिलेगी। शत्रुपक्ष से जुड़ी चिंताओं में कमी आएगी। हालांकि आपको उनसे हमेशा सतर्क रहना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलना उचित रहेगा। ऐसा करने पर ही आप अपने कार्य को सही समय पर ठीक तरीके से पूरा करने में कामयाब हो पाएंगे। इस दौरान धन के लेन-देन में सावधानी बरतें। इस दौरान घर की मरम्मत या सुख सुविधाओं से जुड़ी चीजों में जेब से अधिक धन खर्च हो जाने पर आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान किसी योजना आदि में धन लगाते समय अपनी परिस्थितियों का जरूर ध्यान रखें। सामाजिक मान, पद – प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए आपको इस समय अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ हंसी खुशी समय बिताने के खूब अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाएं और गणेश चालीसा का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में नहीं होगी सीट की मारा-मारी, रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए ड‍िब्‍बे; देखें List

तुला 
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लाभप्रद एवं उन्नतिकारक रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में ही कार्यक्षेत्र में सीनियर से मिली शाबाशी और जूनियर का सहयोग आपके लिए ऊर्जा का काम करेगी। इस दौरान आपको कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल हो सकती है। रिसर्च आदि का काम करने वालों के लिए यह समय शुभ साबित हो सकती है। घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, जिसमें परिवार के साथ हंसी खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। वे आपके मान सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। बुरी नजर से बचने के लिए आप कार्यक्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का गुणगान और योजनाओं का खुलासा किसी के सामने करने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर परिवार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेते समय माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपकी बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले रहे प्रेम संबंध मजबूत होंगे। एक दूसरे के प्रति विश्वास जगेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे और आप एक सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा सफेद चंदन से करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। 

ये भी पढ़ें–:मौसम, मौत और मार्केट… राकेश झुनझुनवाला ने 6 महीने पहले ही की थी 3 M की भविष्यवाणी, आज खुद ही सच कर रुला गए

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार -चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने कार्य बेहद सावधानी के साथ करने की जरूरत रहेगी। ध्यान रहे कि जल्दबाजी के चलते आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी के प्रति ईगो पालने की बजाय तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में कुछे कार्यों में मिलने वाली विफलता आपके भीतर नकारात्मक सोच भरने का कारण बन सकती है, जिससे आपको बचने की जरूरत रहेगी। इस दौरान आप किसी के कहे गए कमेंट्स की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करें। साथ ही साथ न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि निजी जीवन में भी गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के सदस्यों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। यात्रा सुखद और मनोरंजक साबित होगी। इस दौरान आपको सहोदर भाई बहनों की ओर से पूरा सुख और सहयोग प्राप्त होता रहेगा। इस दौरान आप सुख सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धन राशि भी खर्च कर सकते हैं। इस सप्ताह आपका अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है, जिसे दूर करने में कोई महिला मित्र काफी मददगार साबित होगी। अपने प्रेम संबंध को बनाए रखने के लिए आपको अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की चालीसा का पाठ करें और मंगलवार के दिन सिंदूर का चोला चढ़ाएं। 

ये भी पढ़ें RBI Rules: बैंकों के र‍िकवरी एजेंट पर RBI सख्‍त, इतने बजे कॉल की तो खैर नहीं; जान‍िए यह न‍ियम

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप पर किसी बड़ी जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है। जिसे निभाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी। सुखद बात यह कि ऐसा करने में आपको अपने इष्ट मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपको अपनी जेब के अनुसार खर्च करना होगा, अन्यथा आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। यहां तक कि उधार मांगने की नौबत आ सकती है। इस दौरान आपको उन लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत है जो आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की साजिश रचते रहते हैं। इस दौरान किसी कागज में हस्ताक्षर करने से पहले उसे ध्यान से जरूर पढ़ और समझ लें, अन्यथा आपको बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं के समाधान मिलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि इस दौरान भी आपको कोई भी कदम सोच समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। व्यवसाय के सिलसिले में इस दौरान की गई यात्रा लाभप्रद साबित होगी। यात्रा के दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी। जिसके माध्यम से भविष्य लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बना रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना में हनुमान चालीसा का पाठ और शनिवार के दिन शनि का दान करें। 

ये भी पढ़ें– चावल की कीमतों में आ सकती है तेजी, असामान्य मॉनसून के कारण धान का बुआई क्षेत्र घटने से बढ़ी चिंता

मकर 
मकर राशि के जातकों पर इस सप्ताह ईश्वर की पूरी कृपा बरसती नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में घर परिवार से जुड़ी समस्या का समाधान निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। संतान पक्ष से जुड़ी बड़ी उपलब्धि से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि या भवन के क्रय या विक्रय की सोच रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो जाएगी और खास बात यह कि आपको इसमें मनचाहा लाभ भी प्राप्त होगा। प्रापर्टी से जुड़े काम करने वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में किसी महिला मित्र की मदद से रोजी रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा। इस समय यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर चलते हैं तो आपके काम आसानी से समय पर पूरे होंगे। हालांकि कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। माता-पिता की ओर से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होता रहेगा। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। छात्रों का उच्च शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ बेहतर बांडिंग देखने को मिली होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। लाइफ पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि विधान से उपासना और सुंदरकांड का पाठ करें। शनि संबंधी चीजों का दान करें। 

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर ही नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह पर वाद विवाद से बचें। सप्ताह की शुरुआत में कोई भी निर्णय भावनाओं में बहकर लेने से बचें और अपने क्रोध को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें। यदि आप पार्टनरशिप मे व्यवसाय करते हैं तो धन संबंधी मामलों में सतर्क रहें और आंख मूंदकर दूसरों पर भरोसा करने से बचें। यदि आप आर्थिक मामलों में सजग रहते हैं तो आपको लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलें। सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। सेहत की दृष्टि से यह समय आपके लिए कष्टकारक साबित हो सकता है। इस दौरान मौसमी बीमारी के प्रति सतर्क रहें और स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी मोटी परेशानी की अनदेखी न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। वाहन सावधानी के साथ चलाएं। चोट चपेट लगने की आशंका है। सप्ताह का उत्तरार्ध परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों और शोध कार्यों में जुटे लोगों के लिए शुभ साबित होगा। कोई बड़ी खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान किस प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होने से पुरानी यादें ताजा होंगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास बढ़ेगा। कठिन समय में जीवनसाथी हमेशा साथ बना रहेगा और आपको संबल प्रदान करेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं। 

ये भी पढ़ें–भारत में बैन हुआ VLC मीडिया प्लेयर! ब्लॉक हुई वेबसाइट और डाउनलोड लिंक, ये है वजह

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे और ऐसा करते समय आपको घर के बड़ों और छोटों दोनों का ही पूरा सहयोग मिलेगा। सभी आपके निर्णय की प्रशंसा करेंगे। हालांकि ऐसा करते समय आपको स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा। जो लोग लंबे समय से अपना नया काम शुरु करने की सोच रहे थे, उन्हें किसी व्यक्ति या संस्था की तरफ से ऐसा करने में बड़ा सहयोग मिल सकता है। वहीं पहले से व्यवसाय कर रहे लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा। भूमि भवन के क्रय- विक्रय की कामना पूरी होगी और लाभ प्राप्त होगा। युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्ट मित्रों के माध्यम से लाभ होगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। सत्ता सरकार से जुड़े मामले में आपको मनचाही सफलता मिलेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। प्रेम प्रसंग में आ रही बाधाएं दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। इस सप्ताह आप परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा आदि पर भी निकल सकते हैं।   

उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मी नारायण की पूजा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top