All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बीजेपी संसदीय बोर्ड का जेपी नड्डा ने किया ऐलान, गडकरी और शिवराज का नाम नहीं शामिल

BJP Central Election Committee: बीजेपी (BJP) ने केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) का भी ऐलान किया है. इसमें भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास को भी जगह दी गई है.

BJP New Parliamentary Board: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नए बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी संसदीय बोर्ड में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नाम शामिल नहीं है. बता दें कि बीजेपी संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष जेपी नड्डा को बनाया गया है. इसके अलावा सुधा यादव और बीएल संतोष जैसे नए नामों को बीजेपी संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है. बीजेपी संसदीय बोर्ड में कुल 11 सदस्य हैं.

बीजेपी संसदीय बोर्ड में इन नेताओं को मिली जगह

बीजेपी संसदीय बोर्ड में जेपी नड्डा के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनावाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया और बीएल संतोष का नाम शामिल है. बीएल संतोष बीजेपी संसदीय बोर्ड के सचिव बने हैं.

गडकरी और शिवराज लिस्ट से हुए बाहर

जान लें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी संसदीय बोर्ड का गठन किया है. बोर्ड में 11 सदस्यों को जगह दी गई है. हालांकि, पुराने सदस्यों नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति का भी ऐलान

बता दें कि बीजेपी की तरफ से आज केंद्रीय चुनाव समिति का भी ऐलान किया गया है. इसमें जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास का नाम शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top