स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. अक्सर सपने में दिखाई देने वाली चीजें आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं.
हर सपना कुछ कुछ कहता है
जब भी हम गहरी नींद में सोते हैं तो हमें सपने आते हैं और सपने में कोई जगह या कोई चीज जरूर देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई अर्थ होता है. सपने में दिखने वाली कुछ चीजें आपको भविष्य में होने वाली अनहोनी का संकेत देती हैं.
सपने में दिखाई दे कौआ
अगर आपको सपने में कौआ नजर आए तो यह काफी अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कौआ दिखने का मतलब है कि भविष्य में कोई अशुभ घटना घटने वाली है.
यात्रा देखना नहीं होता शुभ
सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखना भी अशुभ माना गया है. अगर आपको ऐसा कोई सपना आए तो सर्तक हो जाइए और कोशिश करें कि अगले कुछ दिनों तक किसी यात्रा पर ना जाए.
मुंडन करवाते हुए देखना
सपने में मुंडन करवाते हुए देखना भी एक अशुभ संकेते है और इसका मतलब है कि परिवार या किसी नजदीकी व्यक्ति की मुत्यु हो सकती है.
सूखे हुए फूलों की माला
घर में सूखे हुए फूल रखना अपशकुन होता है और यदि सपने में सूखे हुए फूलों की माला पहने हुए नजर आए तो यह एक अशुभ संकेत है.
सफेद कपड़ा देखना
सपने में यदि आपको सफेद कपड़ा दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपका किसी से वियोग होने वाला है.
गधे की सवारी
अगर आप सपने में खुद को गधे की सवारी करते हुए देखते हैं तो यह मृत्यु का सूचक है और इसका मतलब है कि आपके आसपास कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है.