All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, ब‍िहार के इन खास शहरों को जाने वाली ट्रेनों के बदले मार्ग, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

Indian Railways: भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा रेल सेक्‍शन पर नान इण्टरलॉक कार्य क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से ब‍िहार के अलग-अलग शहरों की ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा और कई ट्रेनों को शॉर्ट ओर‍िज‍िनेट भी क‍िया गया है. इससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंIndian Railway : आज रद्द हुईं 154 ट्रेनें, कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं हो गई कैंसिल, चेक करें लिस्‍ट

नई द‍िल्‍ली. अगर आप ब‍िहार (Bihar) के दरभंगा, समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकट‍ियागंज, छपरा, बनमंखी और जयनगर आद‍ि शहरों के ल‍िए ट्रेन सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, भारतीय रेल (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे (North Central Railway) के समस्तीपुर मंडल (Samastipur Division) के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा रेल सेक्‍शन पर नान इण्टरलॉक कार्य क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से ब‍िहार के अलग-अलग शहरों की ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा और कई ट्रेनों को शॉर्ट ओर‍िज‍िनेट भी क‍िया गया है. इससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा रेल सेक्‍शन पर नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जा रहा है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

मार्ग परिवर्तन
-दरभंगा से 24 अगस्त को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-नई दिल्ली से 23 अगस्त को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी.

-दरभंगा से 24 अगस्त को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 22 अगस्त को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सुगौली-बनमंखी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी.

ये भी पढ़ें– Weather Update: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी; जानें मौसम का ताजा हाल

शार्ट ओरिजिनेशन
-जयनगर से 24 अगस्त को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी.

-जयनगर से 24 अगस्त को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर से चलाई जायेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top