भारत में व्हिस्की (Whisky) के कई ब्रांड्स आने वाले समय नहीं मिलेंगे. क्योंकि जॉनी वॉकर, मैकडॉवेल, ब्लैक डॉग जैसी व्हिस्की बनाने वाली शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी (Diageo) को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. डियाजियो पीएलसी की भारतीय ब्रांच की प्रमुख हिना नागराजन और भारत सरकार के बीच व्हिस्की की कीमतों को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है. भारत में सरकार ने शराब की कीमतों पर अधिकतम सीमा तय रखी है. इस वजह से कंपनी भारत में अपने व्हिस्की ब्रांड्स की कीमतों को नहीं बढ़ा पा रही है, जिसके चलते उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कंपनी को हो रहा भारी नुकसान
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को भारत में 90 लाख डॉलर का नुकसान हो चुका है. इस वजह से डियाजियो के भारतीय ब्रांच ने कुछ ब्रैंड्स की बिक्री को बंद कर दिया है. डियाजियो ने भारत के कई राज्यों में व्हिस्की के कई ब्रांड्स के बिक्री पर रोक लगा दी है. लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से शराब बनाने की लागत बढ़ी है. लेकिन सरकार द्वारा तय अधिकतम कीमत की वजह से कंपनी शराब के रेट में इजाफा नहीं कर पा रही है.
बिक्री रोकना जोखिम भरा फैसला
मार्केट के कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्जिन में गिरावट की वजह से बिक्री को रोकने का कदम कंपनी के लिए जोखिम भरा हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त शराब के उत्पादन में डबल डिजिट का इजाफा हुआ है. ऐसे में बिक्री को रोकना कंपनी को नुकसान पहुंचा सकता है. 57 वर्षीय नागराजन ने कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आ रही परेशानी को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह इतना मुश्किल है.
कारोबार होगा प्रभावित
उन्होंने बेंगलुरु में एक इंटरव्यू में कहा, ‘ये शॉर्ट टर्म में बाजार में हमारी हिस्सेदारी को प्रभावित करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सितंबर के अंत तक कीमतों को तय करने के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर हम लंबी अवधि के नजरिए से देखें, तो मुझे लगता है कि यह व्यवसाय के लिए सही कदम है और मुझे लगता है कि हमारे निवेशक, हितधारक इस बात को जानते और समझते हैं.
हर राज्य तय करते हैं कीमत
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के साथ चर्चा अच्छी चल रही है. हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने पहले ही कीमतों में इजाफा कर दिया है. फिलहाल प्रत्येक राज्य अपनी शराब की कीमतें निर्धारित करता है. नागराजन ने कहा कि डियाजियो महंगाई के साथ कीमतों में वृद्धि की अनुमति देने के लिए एक सिस्टम की पैरवी कर रहा है. डियाजियो जॉनी वॉकर और स्मरनॉफ सहित कई ब्रांडों का मालिक है.