All for Joomla All for Webmasters
टेक

Gmail एकाउंट हो गया है फुल ? इस Shortcut से हटाएं फालतू मेल

gmail

Google अपनी सेवाओं जैसे जीमेल, ड्राइव, फोटो आदि के लिए कुल 15GB का क्लाउड स्टोरेज मुफ्त प्रदान करता है. अगर आप ये भी पूरा यूज कर लेते हैं तो इसके बाद, यूजर को 100GB क्लाउड स्टोरेज के लिए 1100 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा.

अगर आपके पास Gmail या गूगल ईमेल सेवा है तो आप अपने इनबॉक्स में पड़े फालतू मेल से भी परेशान होंगे. दरअसल, इनकी सफाई करने के लिये समय की जरूरत पड़ती है और अक्सर इसे हम बाद में करने के लिये छोड़ देते हैं. लेकिन इस आलस की वजह से Gmail का पूरा स्पेस फुल हो जाता है. फालतू मेल की वजह से इनबॉक्स भरने की वजह से कई बार महत्वपूर्ण मेल भी नजरअंदाज हो जाता है, जिसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

वैसे इनबॉक्स फुल होने के बाद भी Gmail, 15 जीबी का क्लाउड स्टोरेज फ्री में देता है. लेकिन ये स्पेस भी फुल हो जाए तो आपको स्पेस खरीदना होगा. 100GB क्लाउड स्टोरेज के लिये यूजर को प्रति वर्ष 1100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसलिये ये जरूरी है कि आप अपने जीमेल के स्पेस को साफ रखें. एक-एक करके मेल को डिलीट करना लंबा और बोरिंग काम हो सकता है. इसलिये आप 10 मेगाबाइट वाले मेल को डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी खास सेंडर को ब्लॉक भी कर सकते हैं.

एक दूसरा तरीका ये है कि सर्च ऑप्शन में जाकर आप फिल्डर कर लें और गैरजरूरी ईमेल हटा दें. इसे ‘filters for auto-deletion’ कहा जाता है और इसे यूज करने के लिये आप नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

(1.) फोन/लैपटॉप पर अपना जीमेल अकाउंट खोलें और सर्च बार में फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करें. यह बार में सबसे दाईं ओर है जो ‘मेल में खोजें’ कहता है.

(2.) बाद के ड्रॉप-डाउन मेनू में, ‘From’ पर जाएं और वह पता दर्ज करें जिससे आप संदेश प्राप्त नहीं करना चाहते हैं. अब, ‘क्रिएट फिल्टर’ (मेनू के नीचे दाईं ओर, नीले रंग के सर्च बटन के बाईं ओर) पर क्लिक करें.

(3.) अब आप एक और सूची देखेंगे; यहां, ‘इसे हटाएं’ के आगे एक चेक मार्क लगाएं. फिर से ‘create filter’ प्रेस करें.

(4.) अब, आपको चयनित पते से ईमेल प्राप्त नहीं होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top