All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Reliance 45th AGM से निकलीं 10 बड़ी बातें, जो आपके लिए जाननी हैं बेहद जरूरी

reliance_retail

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सोमवार को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कई बड़े ऐलान किए हैं. आइए जानते हैं एजीएम की 10 सबसे खास बातें.

ये भी पढ़ें रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! चलती ट्रेन में करें वाट्सऐप मैसेज और सीट पर आ जाएगा खाना, कैसे उठाएं सुविधा का लाभ?

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की 45वीं सालाना आम बैठक (AGM) सोमवार को हुई. इस बैठक में कंपनी ने कुछ अहम घोषणाएं कीं. जानिए वो 10 बड़ी बातें, जो आपके लिए जाननी बेहद जरूरी हैं.

1. दिवाली से शुरू हो जाएगी Jio की 5जी सर्विस
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने एजीएम में सबसे ज्‍यादा फोकस जियो 5जी नेटवर्क पर रखा. उन्‍होंने कहा कि इस साल दिवाली पर देश के महानगरों समेत कई प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं, दिसंबर 2023 तक जियो की 5जी सर्विस देश के सभी तालुका और तहसील स्‍तर पर पहुंच जाएगी.

2. रिलायंस रिटेल इस साल FMCG कारोबार शुरू करेगी
एजीएम में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने ऐलान किया कि रिलायंस रिटेल इस साल अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी. उन्‍होंने कहा कि हर भारतीय की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले किफायती उत्पादों का प्रोडक्‍शन और वितरण करेगी.

3. दो लाख करोड़ रुपये का निवेश
सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि पैन इंडिया 5जी नेटवर्क के लिए जियो 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसका नेटवर्क क्‍वांटम सिक्‍योरिटी जैसे एडवांस फीचर से लैस होगा. साथ ही जियो स्‍मार्ट सेंसर भी लॉन्च करेगी, जो 5जी नेटवर्क के बूते इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स और चौथी औद्योगिक क्रांति जैसी मुहिम को और धार देंगी. इस नेटवर्क के जरिए देश के प्रत्‍येक व्‍यक्ति और संस्‍थान तक हम सस्‍ते डेटा की पहुंच सुनिश्चित करेंगे.

4. WhatsApp के साथ पार्टनरशिप
ईशा अंबानी ने WhatsApp-JioMart पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए कहा कि JioMart और WhatsApp की साझेदारी से बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी. JioMart-WhatsApp यूजर्स वाट्सऐप पे, कैश ऑन डिलीवरी और अन्य भुगतान विधियों का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें Stock Market : बाजार आज तोड़ देगा गिरावट का सिलसिला, 58 हजार के पार जाएगा सेंसेक्‍स, क्‍या रणनीति अपनाएं निवेशक?

5. रिलायंस ने 2.32 लाख नौकरियां दींं 
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हर क्षेत्र में अपना काम बढ़ाया है. यही वजह है कि निर्यात 75% बढ़कर 2,50,000 करोड़ रुपये हो गया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 22 में 2.32 लाख नौकरियां दी हैं. रिलायंस ने समुदाय की सेवा करने के लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर व्यापार और सामाजिक मूल्यों को भी रचा है.

6. न्यू एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज, न्यू एनर्जी में निवेश को दोगुना करने के अपने वादे को पूरा करेगी. मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस ने जामनगर स्थित न्यू एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने के अपने वादे को जल्द पूरा करना चाहती है. कपनी 2025 तक 20 गीगावॉट की सोलर एनर्जी जेनरेशन कैपेसिटी स्थापित करना चाहती है. यह ग्रीन हाइड्रोजन की पावर और एनर्जी की जरूरतें पूरी करेगी.”

7. रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़ा
सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारी कंपनी सालाना राजस्व में 100 अरब डॉलर को पार करने वाली भारत की पहली कॉर्पोरेट बन गई. रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47% बढ़कर 7.93 लाख करोड़ रुपये या 104.6 अरब डॉलर का हो गया है. रिलायंस का वार्षिक EBITDA 1.25 लाख करोड़ के महत्वपूर्ण लक्ष्य को पार कर गया.’

8. भारत 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र
मुकेश अंबानी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में पंच-प्रण या पांच अनिवार्यताओं की बात की थी, जिससे निश्चित तौर पर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा. स्वतंत्रता के बाद की पीढ़ियों ने अब तक सामूहिक रूप से जो कुछ हासिल किया है, भारतीयों की अगली पीढ़ी उससे कहीं अधिक हासिल करने को तैयार है और रिलायंस भारत की समृद्धि और प्रगति में पहले से कहीं अधिक योगदान देने को तैयार है.”

9. जियोक्लाउड PC की हुई घोषणा
एजीएम में बताया गया कि एक डिवाइस के जरिए घर और ऑफिस में कहीं भी अल्ट्रा स्पीड 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस डिवाइस को Jio AIRFIBER नाम दिया गया है. इसी दौरान कंपनी ने एक जियोक्लाउड पीसी की घोषणा भी की. यह एक अफॉर्डेबल क्लाउड से कनेक्टेड पीसी होगा. यह छात्रों और छोटे बिजनेसेज के लिए गेमचेंजर साबित होगा.

ये भी पढ़ें– Delhi-Noida-Gurugram Traffic Alert: भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम, यहां जान लें अपडेट

10. ईशा अंबानी को रिटेल और अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार की कमान
एजीएम में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और और छोटे बेटे अनंत अंबानी को नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल के अगुवा के तौर पर काम करेंगी जबकि अनंत अंबानी न्यू एनर्जी कारोबार को संभालेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top