पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) देश की नवरत्न ऑयल एंड गैस कंपनी है. ऑयल इंडिया का बाजार पूंजीकरण करीब 20.91 हजार करोड़ रुपये है. डिविडेंड (Dividend) भुगतान के लिए 17 सितंबर रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है.
ये भी पढ़ें– GST Update : ट्रेन का कंफर्म टिकट कैंसिल कराना और पड़ेगा महंगा, फीस पर जीएसटी लेने को लेकर क्या बोला रेल विभाग?
नई दिल्ली. सरकार के स्वामित्व वाली ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. ऑयल इंडिया ने डिविडेंड (Dividend) भुगतान के लिए 17 सितंबर रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है. कंपनी ने 30 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 24 सितंबर को होने वाली सालाना आम बैठक (OIL AGM) को देखते हुए कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स 18 सितंबर से 24 सितंबर तक बंद रहेंगे.
गौरतलब है कि कंपनी ने 26 अगस्त को एक्सचेंजों को सूचित किया था कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स की 63वीं सालाना बैठक 24 सितंबर 2022 को होगी. 30 अगस्त को एक्सचेंजों को दी सूचना में कंपनी ने कहा है कि आगामी एजीएम के संबंध में कंपनी कुछ और जानकारियां साझा करना चाहती है. रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स को कुछ समय के लिए बंद करने का उद्देश्य वर्ष 2022 के 5 रुपये प्रति शेयर (पेड-अप कैपिटल का 50%) के अंतिम डिविडेंड की भुगतान के लिए योग्य सदस्यों पहचान करना है.
इन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंट
कंपनी ने कहा, “रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स चूंकि 18 सितंबर को बंद हो रहे हैं, ऐसे में फाइनल डिविडेंड का भुगतान उन्हीं शेयरहोल्डरों व निवेशकों को किया जाएगा जिनका नाम 17 सितंबर की शाम को कारोबार खत्म होने के बाद रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स में दिखेगा. डिविडेंड का भुगतान 23 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा.”
ये भी पढ़ें– ITR Deadline: सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए दिया बड़ा आदेश, ITR को लेकर जान लीजिए नई डेडलाइन
नवरत्न कंपनी है ऑयल इंडिया
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली ऑयल इंडिया लिमिटेड देश की नवरत्न ऑयल एंड गैस कंपनी है. ऑयल इंडिया का बाजार पूंजीकरण करीब 20.91 हजार करोड़ रुपये है और यह एक लार्ज-कैप कंपनी है. ऑयल इंडिया के शेयर मंगलवार को NSE पर 2.36 फीसदी की उछाल के साथ 192.90 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 0.49 फीसदी की हल्की गिरावट आई है. वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 6 फीसदी रिटर्न दिया है.