ड्रीमफॉक्स के इश्यू (DreamFolks IPO) को निवेशकों का जोरदार समर्थन तो मिला ही, साथ ही ग्रे मार्केट में भी यह शेयर शुरू से ही प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को भी ग्रे मार्केट में ड्रीमफॉक्स शेयर 95 रुपये (GMP) प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें– दिल्ली में कल से बंद हो जाएंगी शराब की सारी प्राइवेट दुकानें, खुलेंगे 300 सरकारी ठेके
नई दिल्ली. एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ (DreamFolks Services IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को कल शेयर अलॉट हो सकते हैं. इस आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला. यह आईपीओ 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ड्रीमफॉक्स के आईपीओ को 94,83,302 शेयरों की पेशकश पर 53,74,97,212 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.
पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में यह 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) सेक्शन में 43.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 37.66 गुना सब्सक्राइब हुआ. ड्रीमफॉक्स आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर 308 से 326 था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ जुटाए थे.
पूरी तरह ओएफएस है इश्यू
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आईपीओ के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी किया गया. कंपनी के प्रमोटर्स ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की है. ड्रीमफॉक्स आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 46 शेयर थे. इस पब्लिक इश्यू को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है. IPO की लिस्टिंग 6 सितंबर, 2022 को हो सकती है.
ये भी पढ़ें– सरकारी कंपनी ने किया 50 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान, किन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा लाभ? जानिए
ड्रीमफॉक्स आईपीओ GMP
ड्रीमफॉक्स के इश्यू को निवेशकों का जोरदार समर्थन तो मिला ही, साथ ही ग्रे मार्केट में भी यह शेयर शुरू से ही प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को भी ग्रे मार्केट में ड्रीमफॉक्स शेयर 95 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले सोमवार को ड्रीमफॉक्स शेयर ग्रे मार्केट में ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का शेयर 70 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.