शेयर बाजार पिछले सत्र की जबरदस्त सफलता का जश्न आज नहीं मना सकेगा. एक्सपर्ट का अनुमान है कि आज बाजार में शुरुआती दौर से ही गिरावट आ सकती है. ग्लोबल मार्केट में दिख रहे नुकसान का असर भारतीय निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा और वे आज बिकवाली पर उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– क्रिप्टोकरेंसी: ग्लोबल बाजारों के साथ क्रिप्टो में भी गिरावट, बिटकॉइन, इथेरियम दोनों बेहाल
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने पिछले कारोबारी सत्र में दमदार बढ़त बनाई थी, लेकिन आज गिरावट के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में हो रहे नुकसान का असर आज भारतीय निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा और चढ़ते बाजार में भी वे बिकवाली कर सकते हैं.
सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र में 1,564 अंक या 2.7 फीसदी चढ़कर 59,537 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 446 अंक या 2.8 फीसदी उछाल के साथ 17,759 पर पहुंच गया था. एक्सपर्ट का कहना है कि आज के कारोबार में ग्लोबल मार्केट की गिरावट का खास असर पड़ेगा और निवेशक मुनाफावसूली की तरफ जा सकते हैं. पिछले महीने ही सेंसेक्स ने 60 हजार का आंकड़ा पार कर किया था.
अमेरिका और यूरोपीय बाजारों का हाल
अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाए जाने का संकेत दिए जाने के बाद से बाजार में बिकवाली दिख रही है. निवेशकों को साथ में मंदी का खतरा भी दिख रहा है, जिससे वे बाजार में पैसे लगाने से कतराने लगे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में भी अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल NASDAQ पर 0.56 फीसदी की गिरावट दिखी थी.
अमेरिका की तर्ज पर यूरोपीय शेयर बाजार भी पिछले सत्र में धराशायी हो गए और यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.97 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी थी. वहीं, फ्रांस का शेयर बाजार 1.37 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुआ था, जबकि लंदन स्टॉक एक्सचेंज को भी पिछले कारोबारी सत्र में 1.05 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा था.
एशियाई बाजारों में भी गिरावट
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज 0.26 फीसदी की गिरावट दिख रही, जबकि जापान का निक्केई 1.63 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा हांगकांग में 1.29 फीसदी और ताइवान में 1.74 फीसदी की बड़ी गिरावट दिख रही है. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 1.53 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा और चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.18 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : यूपी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें अपने शहर का ताजा रेट
विदेशी निवेशकों का बंपर निवेश
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा पिछले महीने काफी बढ़ा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र में 4,165.86 करोड़ रुपये लगाए जिससे बाजार को जबरदस्त उछाल मिला. हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों भारतीय बाजार से शेयर बेचकर 656.72 करोड़ रुपये निकाल लिए.