Asia Cup 2022: विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी खेलने के बाद हॉन्गकॉन के खिलाफ शानदार पचासा जड़ा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले कोहली को रन बनाते हुए देखना सुखद है.
हाइलाइट्स
विराट ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एशिया कप-2022 के मैच में 59* रन बनाए
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले फॉर्म में लौट रहे हैं
कोहली को लेकर जो वीरेंद्र सहवाग ने कहा था, वो सच साबित हुआ
नई दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले फॉर्म में आ चुके हैं. कोहली ने पाकिस्तान के बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली है. उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाएं. इसके अलावा चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 92 रनों की नाबाद साझेदारी भी निभाई. कोहली पिछले तीन साल से शतक नहीं बनाने के कारण कई बार दिग्गजों के निशाने पर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रनमशीन बन चुके कोहली नवंबर 2019 से शतक बनाने के लिए तरस गए हैं. हालांकि, इस बीच वह टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने में जरूर सफल रहे हैं.
कोहली के फॉर्म में आए उतार चढ़ाव के बाद क्रिकेट के कई विश्लेषकों ने उनसे टी20 फार्मेट में भारतीय टीम से हटने तक के लिए कह दिया. लेकिन अब पिछली दो पारियों के बाद विराट पुराने रंग में दिख रहे हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए. हालांकि, उनकी धीमी पारी की आलोचना जरूर हुई. लेकिन वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान को वो पुराने विराट नजर आएं.
वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा था, “पुराने विराट कोहली की झलक नजर आ गई थी. मुझे लगता है कि उन्हें पूरी तरह अपनी फॉर्म हासिल करने में थोड़ा वक्त लगेगा.” वहीं, भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट की पारी के बाद उन्हें क्रिकेट का लीजेंड बताया. सहवाग की बात सही निकली. कोहली ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 44 गेंदों में 59 रन की पारी खेली.
इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि वो अंत तक टिके रहे. कोहली पारी या मैच खत्म करने के लिए जाने जाते हैं. अभी भारत को सुपर फोर में तीन मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में कोहली जल्द ही टी20 फार्मेट के हिसाब से रफ्तार पकड़ सकते हैं. कोहली पिछले एक दशक से वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के लिए तीन नंबर पर खेल रहे हैं. उनके रन बनाने से टी20 वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनके पॉजिशन पर कोई सवाल नहीं उठा सकेगा.
विराट ने अभी तक 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 अर्धशतकों की मदद से 3402 रन बनाए हैं. इस फार्मेट में उनका औसत 50 से ऊपर का है. कोहली का स्ट्राइक रेट भी 137 का है. हालांकि, पिछले दो पारियों में उनका स्ट्राइक रेट ख्याति के अनुरूप नहीं रहा है.
इसके अलावा कोहली पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से आउट हो रहे हैं, इसकी भी आलोचना की जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा 12 रन बनाकर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद तुरंत कोहली भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर नवाज की गेंद पर आउट हुए. उनके आउट होने के तरीके पर भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई थी. गंभीर ने कहा था कि कप्तान के आउट होने के बाद कोहली को इस तरह का शॉट नहीं खेलना चाहिए था.