सूचीबद्ध होने के बाद एनएसई (NSE) पर एक बार ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयर (DreamFolks Services Share Price) 549 रुपये तक पहुंच गए. इसी तरह बीएसई पर भी लिस्टिंग के बाद शेयर 550 रुपये के स्तर को छू गए. समाचार लिखे जाने तक ड्रीमफॉक्स के शेयर एनएसई पर 48.83 फीसदी की तेजी के साथ 485.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today : सोना 200 रुपये महंगा, चांदी 54 हजार के करीब, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली. ड्रीमफॉक्स आईपीओ की शेयर बाजारों में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 508.70 रुपये पर पर लिस्ट हुए हैं. बीएसई पर शेयर 505 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं. ड्रीमफॉक्स आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर 308 से 326 था. इस तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर 56 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अपर बैंड से 55 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए हैं.
सूचीबद्ध होने के बाद एनएसई पर एक बार कंपनी के शेयर 549 रुपये तक पहुंच गए. इसी तरह बीएसई पर भी लिस्टिंग के बाद शेयर 550 रुपये के स्तर को छू गए. समाचार लिखे जाने तक ड्रीमफॉक्स के शेयर एनएसई पर 48.83 फीसदी की तेजी के साथ 485.65 रुपये पर कारोबार कर
रहे थे. इसी तरह बीएसई पर कंपनी के शेयर 51.44 फीसदी की तेजी के साथ 494.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
आईपीओ को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
कंपनी के आईपीओ को इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ. ड्रीमफॉक्स के आईपीओ को 94,83,302 शेयरों की पेशकश पर 53,74,97,212 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में यह 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित भाग 43.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसी तरह गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 37.66 गुना बोलियां मिलीं. ड्रीमफॉक्स आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर 308 से 326 था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ जुटाए थे.
प्रीमियम पर लिस्टिंग की जताई थी संभावना
इस इश्यू को लेकर ब्रोकरेज फर्म शुरू से ही पॉजिटिव थे. उन्होंने आईपीओ के शेयरों के प्रीमियम पर लिस्ट होने की घोषणा की थी. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेयर इंडिया के वीपी और रिसर्च हेड रवि सिंह का कहना था कि कंपनी का बिजनेस मॉडल लॉन्ग टर्म में इसे फायदा देगा. सिंघल ने आईपीओ की लिस्टिंग इसके अपर प्राइस बैंड से 20 से 30 फीसदी प्रीमियम पर होने की भविष्यवाणी की थी. वहीं, प्रोफिशिएंट इक्विटीज के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया ने ड्रीमफॉक्स आईपीओ की लिस्टिंग 400 रुपये से ऊपर होने की भविष्यवाणी की थी. उनका कहना था कि आईपीओ की लिस्टिंग 408 से 428 रुपये के बीच होगी.
ये भी पढ़ें– LIC की पॉलिसी सरेंडर करने का सोच रहे हैं तो जान लीजिए कितना पैसा वापस मिलेगा? क्या है नियम-कानून
ब्रोकरेज ने दी थी सब्सक्राइब करने की सलाह
ड्रीमफॉक्स के आईपीओ को लेकर एनालिस्ट्स भी पॉजिटिव रहे थे. ब्रोकरेज का कहना था कि कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है, इसलिए इसमें निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए. जैनम ब्रोकिंग ने अपने आईपीओ नोट में कहा था कि कंपनी मुनाफे में है और इस पर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी को फिलहाल किसी प्रतिस्पर्धा का सामना भी नहीं करना पड़ रहा रहा है. इसलिए निवेशकों को इसमें पैसा लगाने पर मुनाफा हो सकता है. अनलिस्टेड एरेना के को-फाउंडर अभय दोषी ने भी पॉजिटिव लिस्टिंग की संभावना जताई थी.