मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बनकर मुंबई दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आसपास घूमता रहा.
मुंबई : हाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुंबई दौर पर थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक (Security Breach) का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान आरोपी व्यक्ति आंध्र प्रदेश के सांसद का पर्सनल असिस्टेंट (PA) बनकर उनके साथ घूमता रहा.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हेमंत धुरे हैं और वह महाराष्ट्र के धुले का निवासी है. आरोपी व्यक्ति को मालाबार हिल पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था और उसे कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के अनुसार आरोपी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के घर के बाहर भी देखा गया था. यहां वह गृह मंत्रालय (MHA) के सदस्य के तौर पर यहां पहुंचा था और उसके पास गृह मंत्रालय का रिब्बन टैग भी था.
केंद्रीय गृहमंत्री का जिन दो जगहों पर कार्यक्रम था, आरोपी को उन दोनों जगहों पर देखा गया था. अमित शाह की सुरक्षा में सेंध का पुलिस को तब पता लगा जब पुलिस ने बाद में अमित शाह की सिक्योरिटी लिस्ट को सत्यापित किया, क्योंकि इस लिस्ट में उस शख्स का नाम ही नहीं था.
ज्ञात हो कि राज्य में एकनाथ शिंदे के 30 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बात मुंबई पहुंचे थे.